नई दिल्ली. केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर आज पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मिशन यूपी का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इस रैली के माध्यम से मोदी अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे. वहीं यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों का शंखनाद भी करेंगे. बीजेपी की ये रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करीब 35 पर्सेंट दलित वोटबैंक को रिझाने की कोशिश है.
पीएम मोदी दिल्ली रोड पर चुनहैटी गांव में शाम पांच बजे रैली को संबोधित करेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए इस रैली को शाम को रखा गया है. इस रैली में मोदी पिछले दो साल में अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. साथ ही केंद्र सरकार की कई आगामी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताएंगे.
इस रैली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद होंगे.