Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: पहली डेट पर लड़की को करना है इंप्रेस तो जरूर आजमाएं ये टिप्स

फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: पहली डेट पर लड़की को करना है इंप्रेस तो जरूर आजमाएं ये टिप्स

फैमिली गुरु जय मदान कुछ खास टिप्स दी हैं जिससे आपकी गर्लफ्रेंड तो इप्रेस होगी ही साथ ही आपका ये रिश्ता भी मजबूत होगा और लंबा चलेगा. तो आपकी जा रहे हैं अगर अपनी पहली डेट पर तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान. लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से रिस्पेक्ट की उम्मीद करती हैं और अगर उनकी तरह से ऐसा होता है तो रिश्ता मजबूत होता है. महंगे गिफ्ट इन सब के आगे कोई मायने नहीं रखते हैं.

Advertisement
going for a date
  • January 2, 2018 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: लड़के अक्सर ही सोचते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड होगी तो वो उसे इंप्रेस करने के लिए महंगे गिफ्ट देंगे. अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खिलाएंगे और न जानें क्या क्या लेकिन इनखबर डॉटकॉम से एक खास बातचीत में फैमिली गुरु जय मदान ने कुछ खास टिप्स दी हैं जिससे आपकी गर्लफ्रेंड तो इंप्रेस होगी ही साथ ही आपका ये रिश्ता भी मजबूत होगा और लंबा चलेगा. तो आप भी जा रहे हैं अपनी पहली डेट पर तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान.

जय मदान ने बताया की लड़की का दिल जीतने के लिए अगर आप उसको गाड़ी में बैठा रहे हैं तो गाड़ी का दरवाजा खोले और उसके बैठने के बाद आप ड्राइविंग सीट पर आए, इसके अलावा रेस्ट्रा का दरवाजा खोलें और पहले लड़की को अंदर जानें से फिर आप एंट्री करें. इस मैनर के साथ अगर आप लड़की के सामने पेश आते हैं तो आप उसका दिल छू लेते हैं. इसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ता हैं और लड़की इंप्रेस हो जाती है.

लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से रिस्पेक्ट की उम्मीद करती हैं और अगर उनकी तरह से ऐसा होता है तो रिश्ता मजबूत होता है. महंगे गिफ्ट इन सब के आगे कोई मायने नहीं रखते हैं. तो आप भी अगर अपनी पहली डेट  पर जा रहे हैं तो जय मदान की इन बातों को जहन में जरूर रखें और आजमाएं भी. 

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1696298843768027/

फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: नए साल पर अगर आपको भी होना है सिंगल से मिंगल तो घर के साउथ वेस्ट कोने में करें ये बदलाव

फैमिली गुरु: 2018 में 12 राशियों के 12 उपाय मां लक्ष्मी को घर लाएंगे

Tags

Advertisement