दिल्ली से सटे पलवल में 6 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले सीरियल किलर नरेश धनखड़ का ब्रेन हैमरेज हो गया है. दिमागी रूप से बीमार आरोपी नरेश सेना का पूर्व लेफ्टिनेंट निकला. दिमागी बीमारी की वजह से उसे सेना से निकाला गया था. नरेश जन स्वास्थ्य विभाग में एसडीओ भी रह चुका है. पत्नी से अनबन होने के बाद नरेश की दिमागी हालत कमजोर हो गई थी.
पलवलः हरियाणा के पलवल में 6 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले सीरियल किलर नरेश धनखड़ (42 से 45 उम्र) की हालत नाजुक बनी हुई है. नरेश का ब्रेन हैमरेज होने के बाद उसे फरीदाबाद से सफदरजंग अस्पताल लाया गया है. नरेश का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के मछगर का रहने वाला साइको सीरियल किलर नरेश धनखड़ सेना में पूर्व लेफ्टिनेंट था. दिमागी बीमारी की वजह से उसे सेना से निकाला गया था. नरेश जन स्वास्थ्य विभाग में एसडीओ भी रह चुका है.
फरीदाबाद के डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, आरोपी नरेश के तीन भाई हैं. चारों भाइयों में वह सबसे छोटा है. नरेश की अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. पत्नी से अलगाव के बाद नरेश की दिमागी हालत बिगड़ गई. नरेश पुलिस से सख्त नफरत करता था. साल 2015 में पुलिसवालों के साथ मारपीट के चलते उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. अदालत में उस केस का मुकदमा चल रहा है. डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि नरेश ने बिना किसी वजह से सोमवार देर रात कत्ल की इन सभी वारदातों को अंजाम दिया. सभी मर्डर करने के बाद वह अपने ससुर के घर गया था.
क्या है मामला
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात नरेश ने पलवल में महज दो घंटे में एक के बाद एक 6 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया. इस कातिलाना हमले में एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल मानसिक रूप से बीमार नरेश ने देर रात 2 से 4 बजे के बीच पहले अस्पताल में एक महिला के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने मोती पार्क, मीनार गेट और रसूलपुर रोड पर सो रहे 6 अन्य लोगों पर रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में तीन लोग चौकीदार थे. अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
500 मीटर के दायरे में 6 कत्ल
500 मीटर के दायरे में कत्ल की 6 वारदातों से हड़कंप मच गया. पलवल शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. हरियाणा पुलिस को अस्पताल में लगे सीसीटीवी में सनकी किलर का चेहरा दिख गया. जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिली और आदर्श नगर कॉलोनी से नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े जाने के दौरान नरेश ने पुलिस टीम पर भी हमला किया. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक इलाज के लिए फरीदाबाद भेजा गया था. डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी नरेश बहकी-बहकी बातें कर रहा था.
पलवलः 2 घंटे में 6 कत्ल, रास्ते में जो भी दिखा मौत के घाट उतारता गया सीरियल किलर