Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पार्क में खेल रहे बच्चों के साथ बच्ची बनीं अनुष्का शर्मा, बबल्स उड़ाकर जमकर की मस्ती

पार्क में खेल रहे बच्चों के साथ बच्ची बनीं अनुष्का शर्मा, बबल्स उड़ाकर जमकर की मस्ती

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रिका में है. केपटाउन के पार्क में अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ बबल्स उड़ाकर मस्ती करती हुई दिख रही हैं. अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. विराट अनुष्का ने शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर केपटाउन एन्जॉय किया है. दोनों केपटाउन में अपना दूसरा हनीमून सेलिब्रेट कर रहे है. अनुष्का जल्द ही आनंद एल राय, शाहरूख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाली है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा
  • January 2, 2018 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपना दूसरा हनीमून साउथ अफ्रीका में मना रहे हैं. केपटाउन के पार्क में अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ बबल्स उड़ाकर मस्ती करती हुई दिखीं. अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वह बच्चों की तरह मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये बबली अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वहीं विराट अनुष्का को साउथ अफ्रीका में काफी मस्ती करते स्पॉट किया गया है. शादी के बाद विराट और अनुष्का ने अपना पहला न्यू ईयर साउथ अफ्रीका में ही मनाया. अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली पिछले कई दिनो से केपटाउन में शॉपिग और मस्ती करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का साउथ अफ्रिका में भंगडा करने का वीडियो काफी वायरल हुआ. इन दोनों की शादी के बाद विराट कोहली अपना पहला मैच केपटाउन में खेलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी हफ्ते में अनुष्का अकेले मुंबई लौटेंगी. मुंबई आकर अनुष्का आनंद एल. राय की शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो की शूटिंग करेंगी.फिल्म जीरो एंडवास फिल्म है. इस फिल्म में शाहरूख खान बौने का किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ फरवरी में अनुष्का अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म की स्क्रिप्ट शरत कटारिया ने लिखी है. यह फिल्म इस साल अक्टुबर में रिलीज होगी. साथ ही साथ वह अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘परी’ का प्रमोशन भी करेंगी. अनुष्का शर्मा स्टारर यह हॉरर फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bdb3YoZBDPR/?hl=en&taken-by=filmygyan

साउथ अफ्रीका से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दी अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई

Zero Teaser Review: छोटा पैकेट, बड़ा धमाल- आनंद एल राय ने शाहरुख खान को नाटा बनाया तो बौना किंग खान ने धूम मचा दी

Tags

Advertisement