Advertisement

गुरु मंत्र: सफलता और तरक्की पाने के लिये अपनांए ये उपाय

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में भाषा और बोलचाल जैसे विषयों पर बात की जाएगी. शो में वाणी दोष के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा शो में कई विषयों पर बात की जाएगी जैसे आपकी कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध हैं, सफलता दिलवाने वाली भाषा कैसी होनी चाहिये, खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है आदि.

Advertisement
गुरु मंत्र
  • January 2, 2018 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुरु मंत्र, हमारी बोलचाल हमारे व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालती है. किसी भी व्यक्ति की भाषा अच्छा बुरा होना केवल गुण और अवगुण ही नहीं होता बल्कि ये हमारी जन्मकुंडली को भी प्रभावित करता है. हमारी भाषा हमारा संस्कार होती है, भाषा का संबंध हमारी जन्मकुंडली से भी होता है. शायद आप नहीं जानते लेकिन भाषा भविष्य को भी प्रभावित करती है. भाषा और बोलचाल मधुर न होने की वजह से कई बार असफलता हाथ आती है. इन सभी दिक्कतों को वाणीदोष कहते हैं जिसका सीधा संबंध जन्म कुंडली से होता है.

आज इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में भाषा और बोलचाल के विषय पर बात होगी. गुरु मंत्र में बताया जाएगा कि वाक्य क्या होता है वाषी दोष और ये जिंदगी में कैसे दिक्कते देता है. वाणी दोष का संबंध बुध ग्रह से होता है. जिससे वाषी दोष उत्पन होता है. इसी तरह आज गुरु मंत्र में इससे जुड़े कई विषय होंगे जैसे आपकी कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध हैं, सफलता दिलवाने वाली भाषा कैसी होनी चाहिये, खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है आदि. अगर आप भी भाषा और बोलचाल जैसे विषय पर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

गुरुमंत्र: बच्चों के गुस्से को शांत करने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है सूर्य?

Tags

Advertisement