Advertisement

NEET PG 2018: नीट पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा के एडिमट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने NEET पीजी 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट पर एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी दी हुई है. एडमिट कार्ड छात्रों को neetpg.nbe.edu.in. वेबसाइट से डाउनलाउड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को 7 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
NEET PG 2018 admit card
  • January 2, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने NEET पीजी 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. ये एडमिट कार्ड छात्रों को neetpg.nbe.edu.in. वेबसाइट से डाउनलाउड कर सकते हैं. नीट पीजी एडमिट कार्ड को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से 7 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा मेडिकल छात्र पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सिस में एडमिशन ले पाते हैं. छात्रों की सुविधा के लिये परीक्षा से पहले पिछले साल के प्रश्न पत्र और ऑनलाइन एक्साज प्रक्रिया से आसानी से समझ सकते हैं.

पोस्ट ग्रेजुएश परीक्षा के लिये जारी हुए एडमिट कार्ड के लिये छात्रों को एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी हॉल टिकट के लिये चिपकानी हैं. बता दें जारी किये गये एडमिट कार्ड में साफ तौर पर लिखा गया है कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा एडमिट कार्ड में मेडिकल पीजी एक्जाम से जुड़े सभी नियमों का उल्लेख किया गया है. गौरतलब है कि नीट परीक्षा ऑनलाइन होती है. 300 मल्टिपल च्वाइस प्रश्न होंगे. आपको बता दें कि मेडिकल  स्कूल्स में एमडी/एमएस कोर्स में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवार नीट पीजी की परीक्षा देते हैं.

ऐसे करें NEET PG 2018 admit card डाउनलोड:
1- Neet की आधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.in पर जाएं.
2- वेबसाइट पर NEET PG 2018 admit card लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

Students Horoscope 2018: साल 2018 में पढ़ाई और नौकरी का कैसा रहेगा संयोग?

NEET के तहत दाखिले में हो रही देरी पर SC सख्त, मध्य प्रदेश सरकार को दी 3 दिनों की डैडलाइन

Tags

Advertisement