बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे फेमस तैमुर खान अपना पहला न्यू ईयर स्विट्जरलैंड में सेलिब्रेट कर रहें है. मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान के साथ न्यू ईयर पार्टी कर चुके है. तैमूर खान की न्यू ईयर मॉर्निंग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तैमूर खान अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है.
मुंबई. स्विट्जरलैंड में तैमूर खान इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है. न्यू ईयर के पहले ही दिन मम्मी करीना ने तैमूर अली खान की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में तैमूर खान सोफे पर बैठ कर हंस रहे है. तैमूर खान अपनी स्विट्जरलैंड में काफी खुश नजर आ रहे है. तैमूर फोटो में बहुत ही क्यूट लग रहे है. करीना कपूर खान के फोटो शेयर करते ही तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तैमूर ने लाल और हरी धारी वाले कपड़े पहने हुए है. तैमुर पर लाल रंग के मोजे बहुत ही खिल रहे है. लाल और हरे रंग में तैमुर किसी नवाब से कम नहीं लग रहे है.
तैमूर खान बी टाउन के सबसे फेमस स्टार किड्स है. मीडिया पर काफी वायरल रहती है. तैमुर खान के फोलोअर्स की लिस्ट बहुत ही लम्बी है. तैमूर खान अपना पहला न्यू ईयर पार्टी मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में कर चुके है. हाल ही तैमूर खान की स्विट्जरलैंड में पापा सैफ और मम्मी करीना खान के साथ मस्ती करने की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. फोटो में तैमूर काले रंग के गर्म कपड़ो में सफेद बर्फ में बहुत ही क्यूट लग रहे थे. फोटो शेयर होने के कुछ ही मिनटो के बाद तैमूर की फोटो सोशल मीडिया के सुर्खिया बन गया है. सोशल मीडिया पर तैमूर खान की फोटो का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/BdZgHmsH7bD/?hl=hi&taken-by=therealkareenakapoor
https://www.instagram.com/p/BdZgom6HBpI/?hl=hi&taken-by=therealkareenakapoor
https://www.instagram.com/p/BdYrLAulPq_/?hl=hi&taken-by=kareenafc
https://www.instagram.com/p/BdYrTIElPeW/?hl=hi&taken-by=kareenafc
https://www.instagram.com/p/BdRVlo-F7Lr/?hl=hi&taken-by=kareenafc