गुजरात में देश का पहला इस्लामिक बैंक खोलेगा सउदी अरब

सउदी अरब का इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलने जा रहा है. ये गुजरात को सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत 30 मेडिकल वैन भी देगा. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है. बैंक का उद्देश्य सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है. बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं.

Advertisement
गुजरात में देश का पहला इस्लामिक बैंक खोलेगा सउदी अरब

Admin

  • May 24, 2016 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सउदी अरब का इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलने जा रहा है. ये गुजरात को सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत 30 मेडिकल वैन भी देगा. ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है. बैंक का उद्देश्य सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है. बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं.
 
आपको बता दें कि पीएम मोदी के अप्रैल में किए गए यूएई दौरे के दौरान, भारत की एक्सिम बैंक ने आईडीबी के साथ एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए थे. आईडीबी ने ग्रामीण गरीब में चिकित्सा सेवा के लिए राष्ट्रीय संस्थान कौशल और शिक्षा के साथ 55 मिलियन की संधि पर भी हस्ताक्षर किए थे. आईडीबी 350 मेडिकल वैन भारत को देगा जो मोबाइल क्लिनिक का भी काम करेंगी. पहले चरण में 30 वैन गुजरात के छोटा उदेपुर, नर्मदा और भरुच के आदिवासी इलाकों को मिलेगी.
 

Tags

Advertisement