Happy new year 2018: नए साल 2018 को बेहतर बनाने के लिए लिजिए ये ‘New Year Resolutions’

हम सभी नए साल की शुरूआत की शुरूआत में कुछ संकल्प (रेजोल्यूशन) लेते हैं. बीते साल की गलतियों से सीखकर हम अपने नए साल के संकल्प चुनते हैं. ऐसे में हमारे पास आप सब के लिए कुछ ऐसे 'New Year Resolutions' जिनसे आप अपने जीवन में बेहतर सुधार कर सकते हैं.

Advertisement
Happy new year 2018: नए साल 2018 को बेहतर बनाने के लिए लिजिए ये ‘New Year Resolutions’

Aanchal Pandey

  • December 31, 2017 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: नया साल 2018 कुछ ही देर में शुरु हो जाएगा. दुनिया भर के लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. हम सभी नए साल की शुरूआत की शुरूआत में कुछ संकल्प (रेजोल्यूशन) लेते हैं. बीते साल की गलतियों से सीखकर हम अपने नए साल के संकल्प चुनते हैं. कई लोग नए साल से कसरत करने का संकल्प लेते हैं तो कई लोग सुबह उठने का. लेकिन नए साल पर आप कुछ ऐसे संकल्प ले सकते हैं जिनकी वजह से आपके निजी जीवन में पॉसिटिव बदलाव आएं. हालांकि, आपने ने अपना न्यू ईयर रेजोल्यूशन पहले ही सोच लिया होगा और अगर नहीं सोचा है तो हमारे पास आप सब के लिए कुछ ऐसे न्यू ईयर रेजोल्यूशन जिनसे आप अपने जीवन में बेहतर सुधार कर सकते हैं.

इस बार नए साल का रेजोल्यूशन कुछ इस तरह ले जिससे आपके निजी जीवन पर सकारत्मक असर पड़े. इस साल विनम्र बनें और दूसरों को माफ करना सीखें. अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तो उसपर नियंत्रण लाना सीखें. अगर आप ज्यादा भावुक हैं तो अपनी भावनाओं पर काबू करना सीखें. वहीं, इस नई साल से अपने प्रति जिम्मेदारियां को पहचाने और उन्हें निभाना सीखें. अगर आप ज्यादा खर्चीले किस्म के व्यक्ति हैं तो इस साल आप पैसे बचाने का संकल्प ले सकते हैं जिन्हें आप अच्छे कार्यों पर लगा सकते हैं. इसके साथ ही नए साल में पुरानी दुश्मनी भुला दे, किसी से लड़ाई झगड़ा न करें.

आप इस नए साल में नई भाषाओं को सीखने का भी प्रण ले सकते हैं जो आपके पूरे जीवन में फायदेमंद हो सकती है. वहीं आप नए साल से सोशल मीडिया पर कम समय बिताकर अपने परिवार और दोस्तों को ज्यादा समय दें. इस साल डायरी में लिखने की आदत डालें और हर महीने कुछ अच्छे काम करने का संकल्प भी आप इस साल ले सकते हैं.  नए साल से आलस भरा जीवन छोड़कर हमेशा एक्टिव रहने का संकल्प ले सकते हैं. वहीं नए साल में यह भी संकल्प ले सकते हैं कि अगर आप किसी चीज में नाकाम होते हैं तो गम मनाकर खुद का समय खराब न करें. 

Happy New Year messages and wishes in Hindi for 2018: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये टॉप-20 हिन्दी ग्रीटिंग भेजकर कहें ‘हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year messages and wishesh in English for 2018: नए साल पर ये टॉप 20 English Greetings भेजकर दोस्तों और प्रियजनों से कहें ‘हैप्पी न्यू ईयर’

 

Tags

Advertisement