नई दिल्ली. दिल्ली के नफजगढ़ इलाके के कैर गांव के पास एक एयर एंबुलेंस विमान की क्रैश लैंडिंग हुई.
यह हादसा विमान का इंजन फेल होने के कारण हुआ है. विमान पटना से मरीजों को लेकर दिल्ली आ रहा था.
हादसे के वक्त विमान में 7 लोग सवार थे. जिनमें से 5 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसा दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में हुआ. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
विमान के दोनों कैप्टन अमित और रोहित सुरक्षित हैं. विमान का इंजन चलते चलते अचानक बंद हो गया था. पहले एक इंजन बंद हुआ उसके बाद दूसरा भी बंद हो गया था. कैप्टनों ने विमान को क्रैश होने से बचाने के लिए इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई. बता दें कि आईजीआई से करीब 11 किलोमीटर पहले विमान की लैंडिंग कराई गई थी.
इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी 10 बड़ी बातें
1. पटना से दिल्ली आ रहे विमान की क्रैश लैंडिंग
2. दोनों इंजन फेल होने की वजह से खेत में उतारा गया
3. 2 बजकर 45 मिनट पर विमान की क्रैश लैंडिंग
4. पहले एक इंजन बंद हुआ, कुछ देर बाद दूसरा बंद
5. विमान में एक मरीज को पटना से दिल्ली लाया जा रहा था.
6. मरीज वीरेंद्र राय को इलाज के लिए लाया जा रहा था.
7. एलकेमिस्ट फार्मा कंपनी का था एयर एंबुलेंस
8. नफजगढ़ के कैर गांव के पास खेत में उतारा गया.
9. विमान में 7 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलेट थे.
10. कैप्टन अमित और कैप्टन रोहित, दोनों सुरक्षित