Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बाय बाय 2017: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का स्वर्णिम साल, हर फॉर्मेट में की रनों की बारिश

बाय बाय 2017: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का स्वर्णिम साल, हर फॉर्मेट में की रनों की बारिश

विराट कोहली के करियर में यह पहली बार हुआ है जब वे एक साल में टेस्ट और वनडे मैच में 1000 से भी ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं. इस साल विराट कोहली ने 26 एक दिवसीय मैच खेलते हुए 77 के औसत से 1460 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisement
विराट कोहली
  • December 31, 2017 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  आपने अब तक ये सुना होगा कि हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं लेकिन अब आप ये भी कह सकते हैं कि हार कर जीतने वाले को विराट कोहली भी कहते हैं. ये हम नहीं विराट कोहली का प्रदर्शन और उनके रिकॉर्ड कह रहे हैं. आपको याद होगा कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत किस तरह की थी. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका टेस्ट आगाज बिल्कुल फीका रहा. उस सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैच में केवल 76 रन बनाए. उसके बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया, हालांकि इस बीच वह वनडे में शानदार प्रदर्शन करते रहे और इसी प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने टेस्ट टीम में फिर वापसी की लेकिन उसके बाद भी उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा जितना वनडे में रहा. इसके बाद साल 2014 में वो इग्लैंड का मनहूस दौरा भी आया जब विराट के टेस्ट करियर पर ही सवाल खड़ा हो गया

इतने गिरे हुए प्रदर्शन के बाद विराट उठे, ना केवल उठे बल्कि उठ कर ऐसे दौड़े भी कि अच्छे अच्छो को पीछा छोड़ दिया. उस इंग्लैंड दौरे को पीछे छोड़ विराट ने फिर कभी पीछे नहीं छोड़ा और उसके बाद फॉर्मेट कोई भी हो कोहली के बल्ले से रन ना निकले ये मुमकिन नहीं. साल 2015 में उन्होंने जनवरी में अपने दबदबे की हुंकार भरी. साल 2016 उनके लिए किसी सपने की तरह रहा. इस साल उन्होंने बता दिया कि वह टेस्ट में भी बेस्ट है. इस साल उन्होंने 12 टेस्ट में करीब 76 की औसत से 1215 रन बनाए. सबसे बड़ी बात इस साल उन्होंने 3 दोहरे शतक भी ठोके. सिर्फ टेस्ट में क्यों इस साल विराट का बल्ला वनडे में खूब चला. वनडे में उन्होंने 92 से ज्यादा की औसत से 739 रन बनाए.

अब बारी थी कोहली के विराट साल की. वर्ष 2017 विराट कोहली के करियर का सबसे शानदार साल रहा. चाहे वनडे मैच हो या टेस्ट, कोहली के बल्ले से काफी रन निकले. साल के अपने पहले एक दिवसीय मैच में कोहली ने शतक ठोका और साल के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक मारा. सिर्फ इतना ही नहीं साल के अपने आखिरी एक दिवसीय मैच में भी कोहली के बल्ले से शतक आया. साल के अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी कोहली ने दोहरा शतक मारा. 15 जनवरी 2017 को कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 122 रन की पारी खेलकर अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया था. इस साल के अपने आखिरी एक दिवसीय मैच में भी कोहली ने 29 अक्टूबर को कानपुर के मैदान पर 113 रन की पारी खेली थी. अगर टेस्ट मैच की बात की जाए तो 9 फरवरी 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ साल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोहली ने शानदार 204 बनाए थे जबकि साल के आखिरी मैच में यानी 2 दिसंबर 2017 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 243 रन की शानदार पारी खेली.

विराट कोहली के करियर में यह पहली बार हुआ है जब वे एक साल में टेस्ट और वनडे मैच में 1000 से भी ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं. इस साल विराट कोहली ने 26 एक दिवसीय मैच खेलते हुए 77 के औसत से 1460 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. इस साल वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर हैं. अगर टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस साल कोहली ने 10 मैच खेलते हुए करीब 76 के औसत से 1059 रन बनाए हैं जिसमें तीन दोहरे शतक, दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर हैं जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा दूसरे स्थान पर हैं.

PWL में सुशील कुमार को हराकर अपनी जीत को कैंसरग्रस्त मां को समर्पित करेंगे प्रवीण राणा

क्या आप जानना चाहते हैं कि देश की टॉप 2 बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पीवी सिंधु में कितनी होती है बात?

https://youtu.be/viAi9iEPy9o

https://youtu.be/SjcKX0HEAyk

Tags

Advertisement