नई दिल्ली. आईपीएल में आज से प्लेऑफ मुकाबलों का दौर शुरू हो रहा है. आज पहला क्वालिफायर मैच रात 8 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.
नई दिल्ली. आईपीएल में आज से प्लेऑफ मुकाबलों का दौर शुरू हो रहा है. आज पहला क्वालिफायर मैच रात 8 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास क्वालीफायर-2 खेलकर फाइनल में पहुंचने दूसरा मौका मिलेगा. आईपीएल में अब तक मुंबई और चेन्नई के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं.
20 मई को बैंगलोर और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा. मुकाबला हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से होगा. दूसरा क्वालिफायर मैच 22 मई को रांची में खेला जाएगा. इसमें क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर राउंड की जीती हुई टीम के बीच भिड़ंत होगी जो जीतेगा वो फाइनल में पहुंचेगा. आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला 24 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. इस मुकाबले में क्वालीफायर 1 की विजेता टीम क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से भिड़ेगी. जीतने वाली टीम आईपीएल-8 की विजेता होगी.