27 मई को MLC मनोरमा की जमानत पर सुनवाई, पति की जमानत खारिज

जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 27 मई को होगी. मंगलवार को गया कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पुलिस से केस डायरी मांगी गई है. शराब मामले में निलंबित एमएलसी गया जेल में बंद हैं.

Advertisement
27 मई को MLC मनोरमा की जमानत पर सुनवाई, पति की जमानत खारिज

Admin

  • May 24, 2016 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गया. जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 27 मई को होगी. मंगलवार को गया कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पुलिस से केस डायरी मांगी गई है. शराब मामले में निलंबित एमएलसी  गया जेल में बंद हैं.
 
वहीं दूसरी ओर गया कोर्ट ने आदित्य हत्याकांड मामले में बिंदी यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बिंदी यादव आदित्य सचदेवा के हत्यारे रॉकी यादव के पिता और जेडीयू एमएलसी के पति हैं, और वो भी गया जेल में बंद है. 
 
बता दें कि इससे पहले 19 मई को गया कोर्ट ने आदित्य सचदेवा के हत्या के आरोपी रॉकी की मां और जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज कर दी थीं.  मनोरमा देवी के घर से शराब बरामदगी के मामले में उन्होंने गया कोर्ट में सरेंडर दिया था. जिसके बाद से वो गया जेल में है.
 
आदित्य सचदेवा के हत्या मांमले में रॉकी और उसके पिता बिंदी यादव मुख्य आरोपी बनाए गए थे और गया के रामपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 
 

Tags

Advertisement