नई दिल्ली. अधिकारों को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का झगड़ा राष्ट्रपति भवन पहुंच चुका है.
नई दिल्ली. अधिकारों को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का झगड़ा राष्ट्रपति भवन पहुंच चुका है. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति से आज मुलाकात करेंगे. दूसरी तरफ अरविंद मजूमदार की ऑफिस में ताला लगाने के बाद दिल्ली सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए अफसरों को सीधे एलजी का आदेश ना मानने को कहा है. इससे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा सोमवार को प्रधान सचिव (सेवा) के रूप में राजेंद्र कुमार की नियुक्ति को मंजूरी न दिए जाने का हवाला देते हुए खारिज कर दिया. वहीं, आप सरकार ने कहा कि वे इसपर ध्यान नहीं देंगे और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग करेंगे.