साउथ अफ्रीका में पांच जनवरी से शुरु होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते केपटाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धवन एड़ी की चोट की वजह से पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. धवन के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करेंगे.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में पांच जनवरी से शुरु होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धवन एड़ी की चोट की वजह से पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. धवन के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. बता दें कि साउथ अफीका रवाना होने से पहले धवन को होटल में लंगड़ाते हुए देखा गया था . धवन की बाईं एड़ी में पट्टियां बंधी हुईं थीं. फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में इलाज किया जा रहा था. ऐसे में पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि पहले टेस्ट मैच में धवन का खेलना मुश्किल है. .हालांकि टीम प्रबंधन की ओर से धवन की चोट को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी.
बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले, ये सीरीज मेरी और एबी डिविलियर्स के बीच की लड़ाई नहीं है
https://youtu.be/9gFNv6KDhBQ
https://youtu.be/saNtqy9LtXI