Advertisement

जया ने शराब की 500 दुकानें बंद की, समय भी 2 घंटे घटाया

AIADMK प्रमुख जयललिता ने आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली. छठीं बार शपथ लेते ही जयललिता ने शपथ लेने के बाद पांच फैसले किए हैं. उसमें एक फैसला है कि राज्य में सरकार शराब की 500 दुकाने बंद कर देगी.

Advertisement
  • May 23, 2016 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चेन्नई. AIADMK प्रमुख जयललिता ने आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली. छठीं बार शपथ लेते ही जयललिता ने शपथ लेने के बाद पांच फैसले किए हैं. उसमें एक फैसला है कि राज्य में सरकार शराब की 500 दुकाने बंद कर देगी.
 
जानकारी के अनुसार इससे पहले राज्य में 7000 दुकानें थी. साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि अब शराब की दुकानें मात्र 10 घंटे के लिए खुलेंगी. बता दें कि इससे पहले दुकाने 10 से 10 खुलती थी लेकिन अब दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेगी.
 
जयललिता ने और भी कई अहम ऐलान किए हैं. इसमें किसानों का कर्ज़ माफ करना और हर घर में 100 यूनिट बिजली मुफ्त देना शामिल है. इसके अलावा जयललिता ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को नाश्ता देने का ऐलान भी किया है.

Tags

Advertisement