अब पीवी सिंधु ने दोनों खिलाड़ियो के बीच की केमिस्ट्री पर से पर्दा हटा दिया है. सिंधु का कहना है कि इन दोनों के बीच दोस्ती महज साधारण हाय और बाय वाली तक ही सीमित है. सिंधु ने यह माना है कि सायना के साथ उनकी दोस्ती ‘हाय एंड बाय टाइप’ की ही है. यानी जब कभी आमने-सामने हुए तो दुआ-सलाम हो गई बस.
क्या आप जानते हैं कि देश की टॉप 2 बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल के बीच कितनी बात होती है.ये दोनों कितना वक्त साथ में गुजारते हैं. अगर हम आपको सच बताएंगे तो आप हैरान रह जाएंगे दोनों के सबंध कैसे है. दोनों ही हैदराबाद की रहने वाली हैं और दोनों ने ही बैडमिंटन का ककहरा मशहूर बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की शागिर्दी में सीखा है. भारत के लिए एक-एक ओलिंपिक मेडल जीत चुकी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की राइवलरी भी हमेशा चर्चा में रहती है. लोग जानना चाहते है कि आखिर इन दोनों के बीत आपसी रिश्ते कैसे हैं.
अब पीवी सिंधु ने दोनों खिलाड़ियो के बीच की केमिस्ट्री पर से पर्दा हटा दिया है. सिंधु का कहना है कि इन दोनों के बीच दोस्ती महज साधारण हाय और बाय वाली तक ही सीमित है. सिंधु ने यह माना है कि सायना के साथ उनकी दोस्ती ‘हाय एंड बाय टाइप’ की ही है. यानी जब कभी आमने-सामने हुए तो दुआ-सलाम हो गई बस.सिंधु ने स्पष्ट किया है कि ‘ हम दोनों एक साथ प्रैक्टिस करते हैं लेकिन हमारे पास इतना वक्त नहीं होता है कि एक-दूसरे से बात कर सकें.’उन्होंने माना कि दोनों के बीच राइवलरी है, ‘ जब हमे खेलते हैं तो हम दोनों की जीतना चाहते है हम दोनों के खेल में जीत के लेकर आक्रामकता का भाव रहता है जो कि कई मायनों में ठीक भी है.’
सायना ने साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था जो बैडमिंटन के इवेंट में भारत का पहला ओलिंपिक मेडल था. उसके बाद बैडमिंटन के कोर्ट में सिंधु का वर्चस्व शुरू हुआ. सिंधु ने 2016 के रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता. अब भी दोनों शटलर्स जब आमने सामने होती हैं तो दर्शकों को एक बेहतरीन राइवलरी देखने को मिलती है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले, ये सीरीज मेरी और एबी डिविलियर्स के बीच की लड़ाई नहीं है
युगल खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने से भड़की युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा
https://youtu.be/-ey6YubQwOs
https://youtu.be/7oPzPFFc1bU