नई दिल्ली. थाईलैंड में एक बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 17 छात्राओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. उत्तरी थाईलैंड के पुलिस कमांडर ने इसकी जानकारी दी है. विंगपाताओ जिले के कमांडर शियांग राय ने अनुसार रविवार को रात करीब 11 बजे आग लगी. 17 लड़कियों की आग में झुलसकर मौत हो गई जबकि दो लापता हैं. घायल छात्राओं में से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
स्कूल एक स्थानीय फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा है. इसे सरकार नहीं चलाती. यहां पढ़ाई के साथ तीन से 13 साल की उम्र की लड़कियों के रहने की भी व्यवस्था है. घटना को लेकर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर पहाड़ी जनजाति के लोगों के बच्चे पढ़ते और रहते थे. फोरेंसिक टीम के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.