मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आज इंडिया न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान महंगाई. अच्छे दिन का वादा, किसानों की दशा, कांग्रेस पार्टी की राजनीति और अपने राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. बीरेंद्र सिंह ने साफ़ कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस को दुकान बना दिया था जिसके चलते उन्हें पार्टी छोडनी पड़ी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी एक चौकड़ी से घिरी हुई हैं जो कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है.
नई दिल्ली. मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इंडिया न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान महंगाई. अच्छे दिन का वादा, किसानों की दशा, कांग्रेस पार्टी की राजनीति और अपने राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. बीरेंद्र सिंह ने साफ़ कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस को दुकान बना दिया था जिसके चलते उन्हें पार्टी छोडनी पड़ी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी एक चौकड़ी से घिरी हुई हैं जो कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है.
बीरेंद्र ने हरियाणा की बीजेपी सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी सत्ता के विकेंद्रीकरण करने की नसीहत दे डाली. हालांकि डीजल और पैट्रोल के बढ़ते दामों पर बीरेंद्र थोड़े डिफेंसिव भी दिखाई दिए. पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.