पटना. जेल में रहते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के चर्चित नेता शहाबुद्दीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया था और पत्रकार हत्याकांड में नाम आने के बाद भी पार्टी ने शहाबुद्दीन का बचाव किया था. अब उनकी पत्नी हिना शहाब को एमएलसी बनाने की तैयारी है.
सूत्रों की माने तो लालू यादव ने नाम पर मुहर लगा दी है. विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव के पहले आरजेडी प्रत्याशियों के चयन को लेकर अधिकृत लालू यादव ने रामचंद्र पूर्वे और हिना शहाब को विधान परिषद भेजने का मन बना लिया है.
हीना शहाब की पैरवी नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे के दो मंत्री कर रहे हैं. इनमें से एक का कद पार्टी में बड़ा है. हिना शहाब को आरजेडी ने दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ाया है पर उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि इस बार शहाबुद्दीन परिवार पर लालू मेहरबान दिख रहे हैं. ऐसे में तय माना जा रहा है कि 24 मई को हिना शहाब एमएलसी चुनाव के लिए नामंकन करेंगी.