Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेशः एक्शन में CM जयराम ठाकुर, बोले- ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ लोगों की सरकार में कोई जगह नहीं

हिमाचल प्रदेशः एक्शन में CM जयराम ठाकुर, बोले- ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ लोगों की सरकार में कोई जगह नहीं

देवभूमि कहे जाने वाले राज्य हिमाचल प्रदेश की सत्ता संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उनके शासन में 'टायर्ड और रिटायर्ड' लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य को गुड गवर्नेंस देने के लिए हम सभी तैयार हैं.

Advertisement
Jairam Thakur
  • December 30, 2017 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिमला/नई दिल्लीः देवभूमि कहे जाने वाले राज्य हिमाचल प्रदेश की सत्ता संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उनके शासन में ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘राज्य को गुड गवर्नेंस देने के लिए हम सभी तैयार हैं. हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और हमारे लिए यहां कई चुनौतियां हैं. अच्छा होगा कि हमें केंद्र से विशेष पैकेज मिल जाए. केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है, इसलिए पीएम को हमारे हालात की पूरी जानकारी है.’

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार और शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके शपथ समारोह में पीएम मोदी के शिरकत करने पर वह पीएम को धन्यवाद देते हैं. मुलाकात के बारे में बताते हुए सीएम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें कड़ी मेहनत करने को कहा है, ताकि लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जा सके. सीएम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए 46500 करोड़ रुपये के कर्ज से निपटना है.

हिमाचल प्रदेश के नए मुखिया जयराम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर केंद्र की योजनाओं का सही इस्तेमाल न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, उनकी सरकार राज्य के लोगों को पू्रा लाभ देने की हरसंभव कोशिश करेगी. सीएम ने बताया कि अब जंगल और खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिमाचल में सड़कों और खराब हाईवे पर सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने फोरलेन के लिए अनुदान को मंजूरी दे दी है. उनकी सरकार सड़कों की स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगी. सीएम ने इस दौरान राज्य में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही.

 

हिमाचल प्रदेशः जयराम ठाकुर की कैबिनेट में 10 मंत्री शामिल, ये है उनका बैकग्राउंड

 

Tags

Advertisement