#Breaking: वरिष्ठ नेता संजय सिंह को राज्यसभा भेजेगी आम आदमी पार्टी- सूत्र

आम आदमी पार्टी के पार्टी सूत्रों के अनुसार संजय सिंह के नाम पर पार्टी में आम सहमति बन गई है. हालांकि पार्टी अभी राज्य की दो और राज्यसभा सीटों के लिए नाम नहीं तय कर पा रही है. इन दो सीटों के लिए पार्टी में पहले से जारी घमासान के और भी बढ़ने के संभावना है.

Advertisement
#Breaking: वरिष्ठ नेता संजय सिंह को राज्यसभा भेजेगी आम आदमी पार्टी- सूत्र

Aanchal Pandey

  • December 30, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर मचे घमासान के बीच खबरें आ रही है कि आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता संजय सिंह को राज्यसभा में भेजने जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार संजय सिंह के नाम पर पार्टी में आम सहमति बन गई है. दिल्ली की बाकी दो राज्यसभा सीटों के लिए रस्साकसीं का दौर जारी है. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को कुमार विश्वास समर्थकों ने डेरा-डंडा डालकर उन्हें राज्यसभा भेजने की मांग की थी जिन्हें हटाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई.

बता दें कि इससे पहले जनवरी 2018 में होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर आम आदमी के राज्यसभा भेजने के ऑफर को अपने अपने क्षेत्रों के सात दिग्गजों ने आम आदमी पार्टी के द्वारा उन्हें राज्यसभा भेजे जाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. जनवरी में होने वाले राज्यसभा चुनावों को देखते हुए सबसे पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संपर्क किया था. लेकिन राजन ने आप के प्रस्ताव में कोई रुचि नहीं दिखाई. बता दें कि दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटें हैं और पूर्ण बहुमत होने के कारण आम आदमी पार्टी तीन लोगों को राज्यसभा भेज सकती है.

बता दें कि 16 जनवरी को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव और 1 सीट के लिए उप-चुनाव है जिसमें 3 सीटें दिल्ली की हैं और ये तीनों सीटें इस बार आम आदमी पार्टी के पाले में हैं. बाकी 2 सीटों में एक सिक्किम की है और दूसरी यूपी की वो राज्यसभा सीट है जो मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे से खाली हुई है. इन सारी सीटों के लिए 30 दिसंबर से नामांकन शुरू हो रहा है जिसकी आखिरी तारीख 5 जनवरी है.

एनएम नारायणमूर्ति, कैलाश सत्यार्थी, यशवंत सिन्हा और रघुराम राजन समेत इन 7 लोगों ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा जाने से किया इंकार- सूत्र

Tags

Advertisement