जेल में बंद MLC ने मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, दहशत में पीड़ित

शहर के एक शिक्षण संस्थान के मालिक से जेल में बंद एमएलसी के द्वारा 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार बेउर जेल में बंद एमएलसी रितलाल यादव के गुर्गों ने संस्थान के मालिक को एक करोड़ की रंगदारी के लिए फोन किया था. पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने के धमकी दी गई है.

Advertisement
जेल में बंद MLC ने मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, दहशत में पीड़ित

Admin

  • May 23, 2016 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. शहर के एक शिक्षण संस्थान के मालिक से जेल में बंद एमएलसी के द्वारा 1 करोड़ की रंगदारी  मांगने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार बेउर जेल में बंद एमएलसी रितलाल यादव के गुर्गों ने संस्थान के मालिक को एक करोड़ की रंगदारी के लिए फोन किया था. पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने के धमकी दी गई है. जिससे संस्थान का मालिक काफी दहशत में है.
 
बता दें कि निर्दलीय एमएलसी रितलाल यादव आपराधिक मामले में बेउर जेल में बंद है. हालांकि वो निर्दलीय एमएलसी है, लेकिन उन्हें आरजेडी का समर्थन हासिल हैं. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इस प्रकार की किसी भी सूचना से इंकार किया है. 

Tags

Advertisement