Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौनी रॉय के अगर आप नहीं हैं दीवाने तो इस फोटो को देखने के बाद उड़ जाएगी आपके रातो की नींद

मौनी रॉय के अगर आप नहीं हैं दीवाने तो इस फोटो को देखने के बाद उड़ जाएगी आपके रातो की नींद

मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो वाइट रंग की गाउन पहने नजर आ रही है इस ऑफ शोल्डर गाउन में मौनी का ये अंदाज कमाल का है. मौनी वैसे तो अपने स्चाइल आइकन के लिए जानी जाती हैं और उनकी हर फोटो में आपको उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा. 

Advertisement
Mouni roy has share her super sexy photo
  • December 30, 2017 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: छोटे पर्दे के शो नागिन से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय के फैंस की गिनती लाखों में है. उनका एक से बढ़कर एक सैक्सी लुक आपको को दीवाना कर जाता है. अब मौनी का ये लुक भी आपके रातों की नींद उड़ा कर रख देगा. मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो वाइट रंग की गाउन पहने नजर आ रही है इस ऑफ शोल्डर गाउन में मौनी का ये अंदाज कमाल का है. मौनी वैसे तो अपने स्टाइल आइकन के लिए जानी जाती हैं और उनकी हर फोटो में आपको उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा. 

बता दें मौनी हाल ही में सलमान खान की बर्थडे पार्टी में नजर आई थीं सलमान के साथ वो बिग बॉस के मंच पर भी कई बार देखी जा चुकी हैं. सुनने में आ रहा है कि वो दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस कर मौनी सलमान के साथ रोमांस कर सकती हैं. इसके अलावा मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में भी नजर आएंगी. रणबीर कपूर के साथ मौनी फिल्म ब्रमहास्त्र में भी दिखाई देंगी. छोटे पर्दे की ये बौम शैल अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इस बात से मौनी के फैंस खासे उत्साहित हैं.

https://www.instagram.com/p/BdQSMPqgUnT/?taken-by=imouniroy

सोशल मीडिया पर मौनी खासी एक्टिव रहती हैं मौनी की आए दिन आपको एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटोज यहां देखने को मिल जाएंगी. अब इन दिनों तो वो अपनी फिल्मों को लेकर खासी व्यस्त भी चल रही हैं. अब देखना होगा कि छोटे पर्दे पर अपनी दिलकश अदा से आग लगाने वाली मौनी बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती हैं.   

बिग बॉस 11: वीकेंड का वार एपिसोड में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान करेंगे टाइगर जिंदा है की सक्सेस पार्टी

Photos: टाइगर जिंदा है के पोस्टर से सजा सलमान खान का Birthday Cake

https://www.youtube.com/watch?v=RqqlHnomZj0

Tags

Advertisement