Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बेबो’ करीना कपूर का Vogue India के कवर पर बेहद हॉट एंड स्टाइलिश अवतार, तस्वीरें देख हो जाएंगे प्यार में पागल

‘बेबो’ करीना कपूर का Vogue India के कवर पर बेहद हॉट एंड स्टाइलिश अवतार, तस्वीरें देख हो जाएंगे प्यार में पागल

'बेबो’ करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल और हॉट हीरोइन हैं. करीना कपूर ने 'वोग इंडिया मैगजीन' कवर के लिए नया फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में करीना कपूर खान बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. इससे पहले करीना कपूर Harper’s Bazaar Bride के कवर पर भी नजर आई थीं.

Advertisement
करीना कपूर
  • December 29, 2017 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ‘बेबो’ करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल और हॉट हीरोइन हैं. करीना कपूर ने एक नया फोटोशूट करवाया है, इन तस्वीरों में ‘वीरे दी वेडिंग’ स्टार करीना काफी सुंदर और हॉट नजर आ रही हैं. दरअसल करीना कपूर ने वोग इंडिया मैगजीन के लिए यह फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में करीना कपूर का हॉट अवतार देखकर आपके भी पसीने छूटने लग जाएंगे. करीना कपूर खान पिछले काफी दिनों से अपने बेहेोद ग्लैमरेस और हॉट अवतार को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में करीना कपूर Harper’s Bazaar Bride के कवर पर नजर आई थीं.

वहीं करीना कपूर के नए फोटोशूट की बात करें तो बेबो ने वोग इंडिया मैगजीन के जनवरी इश्यू 2018 के कवर के लिए यह तस्वीरें खिंचवाई हैं. इन तस्वीरों को वोग इंडिया मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. मैगजीन के कवर की इस तस्वीर में करीना कपूर खान येलो बिकनी टॉप पहने बेहद हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं. जबकि बिकिनी के ऊपर करीना ने ऑफ शोल्डर गोल्डन कलर की हॉट ड्रेस पहन रखी है. वहीं दूसरी तस्वीर में करीना कपूर ब्लू कलर के गाउन में दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BdRIE9jjyBn/?taken

वहीं इस गेटअप पर करीना कपूर के स्ट्रेस बाउंसी बाल उन्हें और भी ग्लैमरेस लुक दे रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर ने डिलिवरी के कुछ ही महीनों के अंदर उन्होंने अपना वजन घटाकर, दोबारा ग्लैमरस बॉडी पा ली है. बॉलीवुड दीवा करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान की अच्छी परवरिश के साथ बॉलीवुड में फिर से अपना लोहा मनवाने में जुट गई हैं.

https://www.instagram.com/p/BdRbFp8D1-I/?taken-by=vogueindia

इसके अलावा हाल ही में केन्या के नेरोबी शहर में अपने दोस्त और फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक उतरी थीं. करीना कपूर ने Ultra-Glamorous अवतार में रैम्प पर उतर कर लोगों की दिल जीत लिया है. अब करीना कपूर का फिर से हॉट और सेक्सी अवतार नजर आया है.

क्रिसमस के मौके पर मम्मी करीना कपूर ने शेयर की तैमूर की CUTE वीडियो जिसे देखकर आप कहेंगे awwww

2017 में ट्विटर पर छाई शाहरुख खान की रईस, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, पद्मावती, काबिल और जुड़वा-2 समेत ये 10 फिल्में

 

Tags

Advertisement