27 दिसंबर 1965 को इंदौर में जन्मे सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम खान है. लेकिन बॉलीवुड में सलमान खान के नाम से ही जाने जाते हैं. सलमान खान सलीम खान के बेटे हैं. उन्होंने अभिनय की शुरूआत 1888 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म से की थी.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का 27 दिसंबर को 52 वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर सलमान फैंस क्लब ने एक गाना ट्वीट किया है जिसमें सलमान अपनी नन्ही फैन के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने नन्ही फैन के लिए ”मैं हूं हीरो तेरा” गाना गाया. यह गाना सूरज पांचाली अभिनीत फिल्म हीरो का है. सलमान खान के देश ही नहीं दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं. उनके जन्मदिन पर लोग उनके घर के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार करते हैं.
Watch Golden Heart #SalmanKhan sings #MainHoonHeroTera song and dance with a beautiful fan girl ❤️ pic.twitter.com/NiATwYisdI
— Salman Khan Fan Club (@BSKFanClub) December 28, 2017
सलमान खान का 52वां जन्मदिन उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के बीच पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर मनाया गया था. जन्मदिन वीक में ही सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने 200 करोड़ की कमाई कर डाली. फिल्म टाइगर जिंदा है की को-स्टार कटरीना कैफ के अलावा डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक हुए.
सलमान खान की एक खास बात लोगों को उनका मुरीद बनाती है वह है आम आदमी की तरह व्यवहार करना. सल्लू भाई के नाम से मशहूर सलमान खान इलीट क्लास के बजाय आम आदमी की तरह व्यवहार करते हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच सलमान खान ने फोटोग्राफर्स को निराश नहीं किया और बाहर आकर पोज दिए. सलमान खान बीइंग ह्यूमन नाम से चैरिटी भी चलाते हैं. यह संस्था लोगों की मदद के लिए समय-समय पर चर्चाओं में आती रहती है.
सलमान खाने के जन्मदिन पर टी सीरीज की तरफ से उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी भी दी गई है. वह है उनकी अगली फिल्म. जी हां, टी सीरीज ने घोषणा करते हुए कहा कि सलमान खान की अगली फिल्म ईद पर रिलीज होगी वह भी 2018 में नहीं बल्कि 2019 में. इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार मिलकर बना रहे हैं. सलमान खान की फिल्में हर साल ईद पर रिलीज होकर कामयाबी हासिल करती रही हैं. सिर्फ इस साल उनकी ट्यूबलाइट कामयाबी हासिल नहीं कर पाई.