Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोरखपुर में दलित किशोरी ने छेड़छाड़ और पिटाई से परेशान होकर लगाई आग, दो आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में दलित किशोरी ने छेड़छाड़ और पिटाई से परेशान होकर लगाई आग, दो आरोपी गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ से यूपी के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया था. इसका मकसद मनचलों पर लगाम कसना था साथ ही महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना था. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं. इस मामले में आरोपी काफी समय से लड़की को परेशान करते थे.

Advertisement
दलित किशोरी ने लगाई आग
  • December 29, 2017 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर 17 साल की नाबालिग लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया. मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर का है. यहां कथित तौर पर तीन युवकों ने 17 वर्षीय दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसे पीट डाला. इस घटना से आहत होकर युवती ने खुद को आग लगा ली. युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले तीनों युवक गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल लड़की अस्पताल में भर्ती है वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, लड़की का आग से 70 फीसदी हिस्सा जल गया है. पुलिस ने गुरूवार को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी पहले भी उनकी बेटी को परेशान करते थे. इस बात से वह तंग आ गई थी. पांच महीने से उसे लगातार इन युवकों द्वारा परेशान किया जा रहा था. जिसकी नजदीकी थाने में शिकायत भी लिखाई गई लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.

लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए गए कार्रवाई न करने के आरोपों पर गोरखपुर के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि पिछली शिकायत पर पुलिस की ओर से जवाब न दिए जाने की बात सच नहीं है. मैंने इस मामले में आरोपों की जांच के लिए सर्कल ऑफिसर को निर्देश दिए हैं.

पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ. पांच महीने पहले भी इन तीनों आरोपियों ने उससे छेड़छाड़ की थी. वह महाराष्ट्र के नासिक में पढ़ती है. वह नौवीं की छात्रा है. पिछली बार जब वह घर आई थी तब भी इन लोगों ने उससे छेड़छाड़ की थी. इस बार भी वह कुछ दिन पहले ही गांव आई है. यूपी के मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया था लेकिन उनके ही गढ़ में ऐसी घटनाएं महिला सुरक्षा के मुद्दों पर प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही हैं.

Tags

Advertisement