CBI ने रावत को भेजा समन, स्टिंग ऑपरेशन मामले में होगी पूछताछ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. रावत से स्टिंग ऑपरेशन मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने समन भेजा है. इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से 24 मई को पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
CBI ने रावत को भेजा समन, स्टिंग ऑपरेशन मामले में होगी पूछताछ

Admin

  • May 22, 2016 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. रावत से स्टिंग ऑपरेशन मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने समन भेजा है. इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से 24 मई को पूछताछ की जाएगी.
 
बता दें कि हरीश रावत के निलंबित होने के बाद राष्ट्रपति शासन के दौरान रावत का स्टिंग सामने आया था. इसमें वह एक पत्रकार के साथ विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस मामले में राज्यपाल की संस्तुति पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी थी. राष्ट्रपति शासन हटने और रावत सरकार के बहाल होने के बाद कैबिनेट ने सीबीआई जांच की अधिसूचना रद्द करने का फैसला किया था. इसे सीबीआई ने स्वीकार नहीं किया और जांच को जारी रखने को कहा. 

Tags

Advertisement