कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ कॉस्मैटिक ब्रांड लक्मे का नया चेहरा होंगी. जी हां इस बात का खुलासा इसाबेल ने खुद किया है. इसा ने बताया, ‘लक्मे भारत का एक पसंदीदा ब्रांड है. मेरे लिए इस ब्रांड को प्रमोट करना एक बड़ा मौका है. मैं इस प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं,’
मुंबई: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी बहन इसाबेल कैफ कॉस्मैटिक ब्रांड लक्मे का नया चेहरा होंगी. जी हां इस बात का खुलासा इसाबेल ने खुद किया है. इसा ने बताया, ‘लक्मे भारत का एक पसंदीदा ब्रांड है. मेरे लिए इस ब्रांड को प्रमोट करना एक बड़ा मौका है. मैं इस प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं,’
आपको बता दें साल 2014 में इसाबेल ने फिल्म डॉ कैबी से बॉलीवुड में कदम रखा था इसके साथ ही वो फिल्म द बिग बैंग थ्यूरी में भी नजर आई थीं. हालांकि इन फिल्मों से इसाबेल को कोई खाब पहचान नहीं मिल सकी. तभी को हाल ही में खबर ये आ रही थी कि कैटरीना कैफ चाहती हैं कि सलमान उनकी बहन इसाब को रिलॉन्च करें. हाल ही में इसाबेल कैॉरीना के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुंबई में हुई रिसेप्शन पार्टी में नजर आई थी. दोनों बहनों ने मीडिया पर बेहतरीन पोज भी दिया.
https://www.instagram.com/p/BdLOTL6hsMV/?taken-by=isakaif
फिलहाल तो इसाबेल लक्मे ब्रांड का नया चेहरा बनने जा रही हैं. इससे पहले कैटरीना कैफ की इस ब्रांड का प्रचार करती नजर आ चुकी हैं. वहीं श्रद्धा कपूर और करीना कपूर भी इस ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं. अब देखना होगा कि इसाबेल के लिए ये मौका बॉलीवुड में एक बार फिर से पैर जमाने का अवसर दे पाता है की नहीं