वॉशिंगटन. अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि तालिबान का नया नेता मुल्ला मंसूर अमेरिकी हवाई हमलों में मारा गया है. अमेरिका के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत हो गई है.
अमेरिका ने बताया है कि अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के एक रिमोट एरिया पर हमला किया. जो अहमद वाल कस्बे के दक्षिणी हिस्से में है. पाकिस्तान में ये हमला शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ. मुल्ला मंसूर के मारे जाने की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी की है.
मुल्ला अख्तर मंसूर ने मुल्ला मोहम्मद उमर के बाद पिछले साल ही अफगान तालिबान की कमान संभाली थी.