उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, लखीमपुर खीरी में एंबुलेंस बनी पब्लिक ट्रांसपोर्ट

एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों के लिए होता है लेकिन उत्तर प्रदेश में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक एंबुलेंस में मरीजों की जगह आम सवारियों को ले जाया जा रहा है. सवारियों से भरकर यह एंबुलेंस यूपी के जिले लखीमपुर खीरी में चलाई जा रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, लखीमपुर खीरी में एंबुलेंस बनी पब्लिक ट्रांसपोर्ट

Aanchal Pandey

  • December 29, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखीमपुर खीरी: एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों के लिए होता है लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक एंबुलेंस में आम सवारियों को ले जाया जा रहा है. सवारियों से भरकर यह एंबुलेंस यूपी के जिले लखीमपुर खीरी में चलाई जा रही है. बता दें कि 102 नंबर पर चलने वाली यह एंबुलेंस जिले के मोहम्मदी शहर के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए तैनात की गई है.

हालांकि, अपने काम से उलट एंबुलेंस का ड्राइवर आम सवारियों को भरकर एंबुलेंस को चला रहा था. इसी दौरान ड्राइवर का अवैध कार्य कैमरे की नजरों में रिकॉर्ड हो गया. जिसमें साफ तौर पर जाहिर हो रहा था कि एंबुलेंस एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह इस्तेमाल की जा रही है. एंबुलेंस का वीडियो वायरल होते ही जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर जावेद अहमद ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए. जावेद अहमद ने बताया कि 102 और 108 नंबर पर चलने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल आम सवारियों के लिए नहीं कर सकते हैं.

सभी एंबुलेंस की देखबाल एक प्राइवेट एजेंसी करती है. हमने एंबुलेंस का वीडियो और एक पत्र एजेंसी के एरिया मैनेजर को भेज दिया है. जांच की रिपोर्ट आते ही ड्राइवर पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. आपको बता दें कि बीते 25 दिसंबर को भी मेरठ से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की अलुम्नाई मीट के दौरान एंबुलेंस का इस्तेमाल शराब की बोतलें मंगाने व मेहमानों के लिए रशियन डांसर्स बुलाने के लिए किया गया था.

यूपी में मजदूर ने कंधे पर उठाई जवान बेटे की लाश, अस्पताल ने एंबुलेंस देने से किया इनकार

इलाज में देरी के चलते मरीज के रिश्तेदारों ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला

https://www.youtube.com/watch?v=XlRTQiWIL6s

Tags

Advertisement