AAP का नया Ad कैंपेन: मैजेंटा मेट्रो के उद्घाटन में CM केजरीवाल को न बुलाने से नाराज हैं तो पार्टी को चंदा दें

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उदघाटन समारोह में न बुलाए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि अगर आप CM केजरीवाल के इस अपमान से नाराज हैं तो पार्टी को 100 रुपये का चंदा दें.

Advertisement
AAP का नया Ad कैंपेन: मैजेंटा मेट्रो के उद्घाटन में CM केजरीवाल को न बुलाने से नाराज हैं तो पार्टी को चंदा दें

Aanchal Pandey

  • December 28, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उदघाटन समारोह में CM अरविंद केजरीवाल को न बुलाए जाने से खूब बवाल मचा था. सीएम के इस अपमान का बदला लेने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक नया अभियान छेड़ दिया है. इसको लेकर पार्टी के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया कि, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया. अगर आप गुस्सा हैं तो चंदा दें.’ पार्टी ने इस घटना को केजरीवाल का अपमान बताकर इससे नाराज लोगों को ‘आप’ को 100 रुपये का चंदा देकर अपने गुस्‍सा जाहिर करने को कहा है. पार्टी का पेज सब्सक्राइब करने वाले हर  व्‍यक्ति को इस बाबत न्‍यूजलेटर भेजे जा रहे हैं.

लोगों को भेजे जा रहा न्यूजलेटर में लिखा है कि ‘मैजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को आमंत्रित नहीं करने के बाद से ही गुस्‍से भरे ई-मेल, ट्वीट और पोस्‍ट किए जा रहे हैं. हां, मैं भी आपकी भावनाओं को साझा करता हूं. हां, मेरा खून भी खौलता है. हां, यह न तो पहली बार है और न ही आखिरी. ऐसे में मैं क्‍या कर सकता हूं, आप क्‍या कर सकते हैं? बहुत ही आसान है. इस गुस्‍से को शक्तिशाली ताकत में बदला जाए, जिसे वे नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे. जिस तरह एक-एक बूंद से समंदर बनता है, उसी तरह छोटे-छोटे योगदान का भी बहुत महत्‍व होता है. AAP के लिए एक बूंद आप भी जोड़ें. 100 रुपये का चंदा दें! मैंने तो दिया है.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से साउथ दिल्ली के कालकाजी को जोड़ने वाली इस नई मेट्रो का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया था. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में दिल्ली की सरकार की 50 % हिस्सेदारी के बावजूद सीएम केजरीवाल को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था.

दिल्ली मेट्रो मेजेंटा लाइन के उद्घाटन पर अरविंद केजरीवाल को ना बुलाए जाने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- उनको डर था वो किराया कम करने की मांग ना कर दें

मेट्रो की मजेंटा लाइन के उद्घाटन में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को न्यौता ना मिलने पर भड़के ‘AAP’ नेता, कहा, दिल्ली के हिस्से का पैसा लौटा दो

Tags

Advertisement