Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में महिला को क्रिसमस लाइट लगाना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने थमा दिया 284 अरब डॉलर का बिल

अमेरिका में महिला को क्रिसमस लाइट लगाना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने थमा दिया 284 अरब डॉलर का बिल

दरअसल अमेरिका के पेनसिलवानिया में एक महिला को बिजली वितरण विभाग ने दिसंबर महीने में 284 अरब डॉलर का बिल भेजकर होश उड़ा दिए. मेरी होरोमैंस्की ने पिछले महीने के अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि पावर कंपनी का उसके ऊपर 284 अरब डॉलर बकाया है

Advertisement
28 हजार करोड़ का बिजली बिल
  • December 28, 2017 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  जरा आप सोचिए आप आप क्रिसमस पर केवल लाइट लगाकर अपने घर को सजाए, इसके बदले में आपके घर पर 28 हजार करोड़ का बिल आ जाए तो क्या होगा, शायद आपके होश उड़ जाएं, यहीं हाल हुआ है अमेरिका की रहने वाली मेरी होरोमैंस्की का. दरअसल अमेरिका के पेनसिलवानिया में एक महिला को बिजली वितरण विभाग ने दिसंबर महीने में 284 अरब डॉलर का बिल भेजकर होश उड़ा दिए. मेरी होरोमैंस्की ने पिछले महीने के अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि पावर कंपनी का उसके ऊपर 284 अरब डॉलर बकाया है. जाहिर सी बात है कि बिल की यह राशि गलत थी. उन्होंने बताया, ‘हमने क्रिसमस लाइट लगाई थी और इस बात से हैरान थी कि क्या हमने उसे कुछ गलत तो नहीं लगा दिया.’

हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि बिल की सही राशि महज 284.46 डॉलर है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को भी नहीं मालूम कि चूक कैसे हो गई. अगस्त के 2017 में झारखंड में कुछ इस तरह का मामला आया था जिसमे बिजली विभाग की एक गलती ने राज्य सरकार की खूब हंसी करवा दी है. राज्य के बिजली विभाग ने जमशेदपुर में एक शख्स के घर बिजली बिल 38.39 अरब से ज्यादा थमा दिया. टाटा स्टील से रिटायर केके गुहा के बिल देखकर होश उड़ गए. आपको बता दें कि बिजली विभाग द्वारा बिलिंग कर रही एजेंसी क्वास कार्प लिमिटेड ने ये बिल इनके घर भेजा. श्री गुहा ने बताया कि वे मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं, उनका तीन रूम का घर है, जिसमें तीन पंखा, एक कूलर, तीन बल्ब व टीवी चलता है.

2017 में अपने बयान के कारण विवादों में रहे आजम खान, साक्षी महाराज, मणिशंकर अय्यर समेत ये बड़े नेता

राज्यसभा में बोले अरूण जेटली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह की निष्ठा पर नहीं उठाए थे सवाल, और खत्म हुआ संसद का डेडलॉक

Tags

Advertisement