नई दिल्ली. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर रेलवे मंत्रालय के काम-काज में सोशल मीडिया की भूमिका को अहम बताया है. उन्होंने इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा कि ट्विटर पर जनता का फीडबैक मिलता है और उनकी दिक्कतों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. उन्होंने आगे कहा कि रेलवे को ट्विटर पर जोड़ने से सुविधाओं को फायदा मिला है.
व्यवस्था में परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है उसी से आग लोगों को फायदा पहुंच रहा है साथ ही रेलवे को भी फायदा पहुंच रहा है. साथ ही लोगों की दिक्क्तों को दूर करना हमारा कर्तव्य है.
इंडिया न्यूज से की बातचीत में सुरेश प्रभु ने बुलेट ट्रेन के साथ ही रेलवे की उपलब्धियों के बारे में बताया.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी बातचीत