सतीश चंद्र और अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा भेजेगी BSP

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए दो और विधान परिषद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर दी है. बसपा सुप्रीमो ने सतीश चंद्र मिश्र के साथ ही डॉ अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर भी मुहर लगा दी.

Advertisement
सतीश चंद्र और अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा भेजेगी BSP

Admin

  • May 20, 2016 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए दो और विधान परिषद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर दी है. बसपा सुप्रीमो ने सतीश चंद्र मिश्र के साथ ही डॉ अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर भी मुहर लगा दी.
 
विधान परिषद सदस्य के लिये अतर सिंह राव, दिनेश चंद्र व सुरेश कश्यप को उन्होंने पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. मायावती सतीश चंद्र मिश्र को लगातार तीसरी बार राज्यसभा भेज रही है. वहीं सिद्धार्थ विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा भेज मायावती ने ब्राह्मण वोटों पर नजर बरकरार रखी है. 
 
बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 11 जून को होगा. जबकि विधान परिषद के लिए 10 जून को चुनाव होगा. दोनों की अधिसूचना 26 मई को जारी होगी. आगामी चार जुलाई को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 और 6 जुलाई को राज्य विधानपरिषद की 13 सीटें खाली हो रही हैं.

Tags

Advertisement