Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2017 में अपने बयान के कारण विवादों में रहे आजम खान, साक्षी महाराज, मणिशंकर अय्यर समेत ये बड़े नेता

2017 में अपने बयान के कारण विवादों में रहे आजम खान, साक्षी महाराज, मणिशंकर अय्यर समेत ये बड़े नेता

साल 2017 में देश के कई दिग्गज नेताओं के विवादित बयान चर्चा में रहें. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने देश के प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी को नीच आदमी कहा तो वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज नें शमशान और कब्रिस्तान पर बेतुका बयान दिया. दूसरी तरफ सपा नेता आजम खान ने तो भारतीय सेना को भी नही बख्शा.

Advertisement
Controversial statement 2017
  • December 28, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: साल 2017 में देश के कई दिग्गज नेताओं के विवादित बयान चर्चा में रहें. इस साल देश के कई बड़बोले नेताओं ने ऐसा बयान दिया जिसपर जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने देश के प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी को नीच आदमी कहा तो वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज नें शमशान और कब्रिस्तान पर बेतुका बयान दिया. दूसरी तरफ सपा नेता आजम खान ने तो भारतीय सेना को भी नही बख्शा. आइए जानते हैं 2017 के 10 ऐसे नेताओं के विवादित बयान.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर विवादित बयान: गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने 7 दिसंबर को पीएम मोदी पर ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई. मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा था. जिसके बाद देश की सियासत में राजनीतिक हलचल मच गई. वहीं पीएम मोदी ने भी गुजरात चुनाव में लोगों के बीच बड़ा मुद्दा बना दिया और इस बयान के पीछ कांग्रेस का हाथ बताया. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर को माफी मांगने की हिदायत देते हुए उनकी पार्टी से सदस्यता रद्द कर दी.

सपा नेता आजम खान ने दिया था सेना पर विवादित बयान: समाजवादी पार्टी के नेता मंत्री आजम खान ने भारतीय सेना पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर ले गए. उन्हें हाथ, सिर और पैर से शिकायत नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से थी वे उसे काटकर ले गए. यह इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’ आजम खान ने यह बयान छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमलों में भी शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों पर दिया था जहां नक्सली कई जवानों के प्राइवेट पार्टस काट कर ले गए थे.

जब शरद यादव ने कहा था बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत: साल 2017 में जनता दल के नेता शरद यादव उस समय सुर्खियों में छाए थे जब उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा था कि बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत बड़ी है, बेटी की इज्जत जाएगी को गांव व मोहल्ले की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता है. आपको बता दे यह बयान शरद यादव ने बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया था. हालांकि, बाद में शरद यादव ने सफाई भी पेश की लेकिन जब तक यह बयान तूल पकड़ चुका था.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी ने कब्रिस्तान को लेकर दिया था विवादित बयान: साक्षी महाराज ने कब्रिस्तान को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि देश में कब्रिस्तान की जरुरत नहीं है, सभी को अंतिम संस्कार के तौर पर ही जलाना चाहिए. कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी होती है. कब्रिस्तान बनना ही नहीं चाहिए अगर कब्रिस्तानों में हिंदुस्तान की सारी की सारी जमीन चली जाएगी तो खेती-खलिहान कहां होंगे? चाहे नाम कब्रिस्तान या श्मशान, दाह होना चाहिए. किसी को गाड़ने की आवश्यकता नहीं है. 20 करोड़ मुस्लिम है सबको कब्र चाहिए, हिंदुस्तान में इतनी जगह कहां मिलेगी.

नरेश अग्रवाल ने कुलभूषण जाधव को लेकर दिया विवादित बयान: समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कुलभूषण जाधव को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वह उस हिसाब से व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.’ नरेश अग्रवाल का बयान इस तरफ इशारा कर रहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण के साथ जो कर रहा है वो ठीक कर रहा है.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जब कहा था कि हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा: ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘आप करें तो कुछ नहीं, पर जब हम हरा पहनेंगे तो पूरा हरा करेंगे इंशाल्लाह और हमारे हरे रंग के आगे कोई भी दूसरा रंग नहीं टिकेगा.’ अपने बयान में आगे बढ़ाते हुए ओवैसी ने कहा कि न मोदी का रंग, न कांग्रेस का रंग, किसी का रंग नहीं सिर्फ हमारा हरा रंग रहेगा.

जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय मुसलमानों को बताया भगवान राम की संतान: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अयोध्या मामले पर मुस्लिम पक्ष पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि भारत में रहने वाले मुस्लिम मुगल शासक बाबर की औलाद नहीं हैं बल्कि वह भी हिन्दुओं जैसे भगवान राम की संतान हैं. भारत में बसने वाले हिंदू और मुसलमान एक ही वंशज और कुल के हैं. भारत में रहने वाला मुस्लिम बाबर की औलाद नहीं है, वह राम का वंशज है. भारत के सभी मुसलमानों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए.

बीजेपी नेता संगीत सोम ने ताजमहल पर दिया था विवादित बयान: अपनी कट्टर छवि के चलते पहचाने जाने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम ने ताजमहल को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ताजमहल को बनाने वाले शासक ने अपने पिता को ही कैद कर डाला था. इन लोगों ने ही भारतीय हिंदुओं का सर्वनाश किया था. इसके आगे संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारे देश के इतिहास से मुगल शासक बाबर, अकबर और ओरंगजेब की कलंक कथा को निकालने की कोशिश कर रही है. देश का इतिहास बिगड़ गया जिसका सुधार बीजेपी कर रही है.

जब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा दो संतान से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को मतअधिकार से वंचित करना चाहिए:केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन अक्सर विवादित बयानों के चलते विवादों में रही हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि देश में दो संतान किसी के भी हों उसमें कोई जाती या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए. लेकिन दो संतान से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को मतअधिकार से वंचित करना चाहिए. इसके साथ ही उनकी सरकारी सुविधाएं जिस दिन बंद कर दी जाएगी देश की जनसंख्या अपने आप बराबर हो जाएगी.

लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बोलीं- पाकिस्‍तान ने बेअदबी की हदें पार की

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुई बदसलूकी से लेकर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा तक सुषमा स्वराज के भाषण की 10 बड़ी बातें

 

Tags

Advertisement