Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CBI चार्जशीट में खुलासा, बेटी की शादी में यादव सिंह ने पानी की तरह बहाया था पैसा

CBI चार्जशीट में खुलासा, बेटी की शादी में यादव सिंह ने पानी की तरह बहाया था पैसा

नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह मामले में सीबीआई चार्जशीट में बड़े खुलासे किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में यादव सिंह पर भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त होने के साथ-साथ इस बात का भी खुलासा किया गया है कि यादव सिंह ने अपनी बेटी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था. CBI द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, 2004 से 2014 तक इन 10 वर्षों में यादव सिंह ने करीब 11 करोड़ रुपये मौज-मस्ती पर उड़ाए थे.

Advertisement
Yadav Singh
  • December 28, 2017 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोएडाः पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह मामले में CBI चार्जशीट में बड़े खुलासे किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में यादव सिंह पर भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त होने के साथ-साथ इस बात का भी खुलासा किया गया है कि यादव सिंह ने अपनी बेटी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था. CBI द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, 2004 से 2014 तक इन 10 वर्षों में यादव सिंह ने करीब 11 करोड़ रुपये मौज-मस्ती पर उड़ाए थे. ऐशो-आराम की जिंदगी के आदी हो चुके यादव सिंह को पार्टी करने का भी बहुत शौक था.

चार्जशीट में बताया गया है कि यादव सिंह ने 2008 में अपनी बेटी करुणा सिंह की शादी की थी. शादी में नोएडा का सेक्टर-21 स्टेडियम बुक कराया गया था. शादी में करीब पांच हजार मेहमान आए थे, जिनके खाने पर ही करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. सीबीआई जांच में इसका भी खुलासा हुआ था कि चीफ इंजीनियर यादव सिंह के पास 23 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति है. साथ ही तीन दर्जन से ज्यादा प्लॉट यादव सिंह के परिजनों के नाम पर दर्ज हैं. साल 2013 में यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता ने नोएडा स्थित एक मॉल से एक करोड़ रुपये के गहने खरीदे थे.

यादव सिंह के वहां छापे में बेहिसाब नकदी, करोड़ों रुपये के गहने, प्रॉपर्टी के दस्तावेज आदि बरामद हुए थे. यादव सिंह ने अपने बंगले में लगाने के लिए 21 एयर कंडीशनर एक साथ खरीदे थे, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी. यादव सिंह के नोएडा स्थित इसी बंगले पर पहले आयकर विभाग और फिर बाद में सीबीआई ने छापा मारा था. छापेमारी में सिंह के पास से बरामद करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति के बारे में जब विभाग के आला अधिकारियों को पता चला तो वह भी दंग रह गए. बताते चलें कि सीबीआई ने यह चार्जशीट गाजियाबाद की विशेष अदालत मे पिछले महीने दाखिल की है. कोर्ट मामले में सुनवाई कर रहा है.

 

चारा घोटाला केसः लालू यादव बनें कैदी नंबर-3351, बिरसा मुंडा जेल में ऐसे काटेंगे दिन

 

पाकिस्तान का एक और झूठा आरोप, कहा- कुलभूषण की पत्नी की जूतियों में जासूसी उपकरण लगा था

Tags

Advertisement