Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ऐसे सुधरेगा पति पत्नी, सास बहू, पिता बेटे और भाई बहन का रिश्ता

फैमिली गुरु: ऐसे सुधरेगा पति पत्नी, सास बहू, पिता बेटे और भाई बहन का रिश्ता

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान के द्वारा ऐसी टिप्स बतायी जाएगी जिसे अपनाकर आप अपने घर के सभी सदस्यों को मधुर बना सकते हैं. 2018 में भाई बहन, पति पत्नी और बेटे और पिता में रिश्ते सुधारने के लिये जय मदान के अचूक उपायों का करें यूज.

Advertisement
jai madaan
  • December 27, 2017 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साल 2018 आने को है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नए साल में आपके घर परिवार में सभी रिश्तों में मधुरता आए तो आप जय मदान की इन टिप्स का यूज करें. अगर आपकी सास से नहीं बनती है तो आप घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं. जिससे आपकी पूरा साल घर में कलेश तो दूर नौकझौंक भी नहीं होगी. इन उपाय को करने से पूरा परिवार एक रहेगा. जय मदान आपको सास बहू, भाई-भाई, भाई बहन या बहन-बहन, पिता बेटे के बीच रिश्ते सुधारनेला वो अचूक उपाय बताएंगी.

सबसे पहले बात सास बहू के रिलेशन को सुधारने वाली कर लेते हैं अगर इस साल सास बहू के बीच रिश्ते नहीं सुधरे तो अगले साल एक उपाय कीजिए. अगर सास बहू के बीच नहीं बनती तो सास बहू या बहू जो भी संबंध सुधारना. चाहता हो वो एक कदम आगे बढ़े. पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चंद्रमा की किरणों में रख दे. और फिर सास बहू साथ बैठकर खाएं. अच्छी अच्छी बातें करें. सास बहू का रिश्ता अगले साल सुधरने लगेगा.

अगर इस साल आपके परिवार में बेटे और पति के रिलेशन खराब रहे तो अगले साल उन्हें ठीक कर लीजिए. एक उपाय पिता को बता रही हूं एक बेटे को बता रही. दोनो उपाय कीजिए. पिता की ओर से विरोध चल रहा है तो पुत्र को सवा किलो गुड़ को लगातार तीन रविवार तक किसी जरुरतमंद को दान करें अब पिता का उपाय जानिए. पिता को शनिवार को पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलना चाहिए तथा साथ ही मीठे जल और सर्सो के तेल की धार गिरानी चाहिए. इससे पिता पुत्र का विवाद जल्द समाप्त हो जाता है. आपको ये उपाय अगले साल 2018 में करना है.

अगर इस साल घर में भाई बहन, बहन बहन या भाई भाई के बीच रिश्ते खराब रहे. मतलब SIBLINGS की आपस में नहीं बनी तो अगले साल एक अचूक उपाय कीजिए. परिवार में शांति आएगी. जो शनिवार पड़ रहा है उस दिन भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जाकर पूरे दिन ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जाप करना चाहिए. यदि यह संभव नहीं हो तो महामृत्युंजय.. मंत्र की 11 मालाएं जपनी चाहिए. इससे बुरे ग्रहों का प्रभाव तुरंत समाप्त होगा आपके घर में प्यार और सौभाग्य बढ़ेगा.

फैमिली गुरु: एक मोमबत्ती जो आपकी जिंदगी में जलाएगी खुशियों की लौ

फैमिली गुरु: साल 2018 में अपनी राशि के अनुसार खरीदें ज्वैलरी

Tags

Advertisement