बिग बॉस 11 में आए दिन नए बखेड़े होते हैं. बिग बॉस में घर के सदस्यों के घर वाले पड़ोसी घर में आए हुए हैं. जिसमें पड़ोसी घर में हिना खान के ब्वायफैंड रॉकी जायसवाल, शिल्पा शिंदे के भाई, पुनीश शर्मा की गर्लफ्रैंड और बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा, प्रियांक शर्मा की मां और आकाश ददलानी की मां पड़ोसी घर में मौजूद हैं. लेकिन बुधवार को प्रसारित होने वाले शो में आकाश ददलानी की मां बंदगी कालरा पर भड़कती हुईं नजर आएंगी.
मुंबई. बिग बस 11 में रोज नए बखेड़े हो रहे हैं. बिग बॉस 11 सीजन का फिनाले जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिग बॉस और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. बिग बॉस में घर के सदस्यों के घरवाले आए हुये हैं. घरवाले पड़ोसी घर में रह रहे हैं. पड़ोसी घर में हिना खान के ब्वायफैंड रॉकी जायसवाल, शिल्पा शिंदे के भाई, पुनीश शर्मा की गर्लफ्रैंड और बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा, प्रियांक शर्मा की मां और आकाश ददलानी की मां पड़ोसी घर में आए हैं. इस दौरान घर के सदस्यों को कई टास्क करने हैं. लेकिन इसी बीच घरवालों में नोकझौंक ज्यादा ही बढ़ गयी. दरअसल ये नोकझौंक आकाश ददलानी और बंदगी कालरा के बीच में हुई. और आकाश की मां ने बंदगी को लताड़ दिया.
आकाश की मां ने कहा कि शो में सभी लोग आकाश को टारगेट कर रहे हैं. जब कोई आकाश के बारे में कहने से नहीं रुका तो आकाश की मां ने शो से वॉक आउट कहने की बात कही. दरअसल घर में प्रियांक और आकाश ददलानी की नौकंझौंक हो जाती है. जिस पर बंदगी आकाश की मां से कहती हैं कि आकाश हमेशा ऐसे ही करता है, आखिरी में गिव कर देता है. इस बात पर आकाश की भड़क जाती हैं. आकाश की मां बंदगी को कहती हैं कि सब लोग आकाश को टारगेट कर रहे हैं और प्लीज मेरे बेटे के बारे ये सब मत कहो.. जो लोग मेरे बेटे के लिये ऐसा कहता है वो मेरा दुश्मन होता है. जिसके बाद पड़ोसी घर में आए सब सदस्य आकाश की मां को शांत करवाते हैं.
Akash Dadlani's mother gets upset with the comments made about her son. Tune in tonight at 10:30 PM to watch #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/yEChM07C9F
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 27, 2017
सलमान खान के साथ दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि नागिन मौनी रॉय होंगी लीड रोल में !
https://www.youtube.com/watch?v=hXedSdy_AE4