पटना. बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहनगर नालंदा में राजेश सिंह नाम के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है. एक निजी अखबार के पत्रकार राजेश सिंह ने जेडीयू एमएलसी हीरा विंद और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में इस बात की शिकायत की है.
पत्रकार का कहना है कि उनके दफ्तर में चार बदमाश आए थे जो उन्हें धमकी देकर चले गए. राजेश सिंह के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए कहा, ‘सीवान में पत्रकार के साथ क्या हुआ तुम्हें याद नहीं है क्या. अगर जिंदा रहना चाहते हो तो एमएलसी हीरा विंद से माफी मांग लो और उनके खिलाफ लिखना बंद कर दो. वरना जान से हाथ धो बैठोगे’.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.