सर्दियां अपनी दस्तक दे चुका है. सर्दियों की सर्द हवाओं ने ठंडी बढ़ा दी है. बढ़ती ठंड में रूखापन होना एक आम बात है, लेकिन रुखेपन के कारण कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है. इसमें सबसे बड़ी समस्या बालों की झड़ने की समस्या है.
नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है. और सर्द हवाओं के साथ ठंड काफी बढ़ गई है. सर्दियों में बालों का रुखापन होना आम बात है. लेकिन ठंड के बढ़ने के साथ रुखापन बढ़ जाता है. साथ ही कई सारी समस्या भी बढ़ जाती है. सबसे बड़ी समस्या बाल झडने की होती है. जैसे जैसे सर्दी बढ़ती है बाल ज्यादा झड़ते है. रात को सोते समय बालों का खास ध्यान रखना चाहिए. अमुमन बाल झडने की समस्या रात को सही से बालों का ख्याल ना रखने से होता है. चलिए जानते है कैसे रात को सोते समय बालों का रखें ख्याल
रात को कंघी कर के सोएं
सर्दी के मौसम में रात को बालों में कंघी कर के सोना चाहिए. इससे सोते समय बालों में उलझन नहीं होगी. क्योंकि बालों को उलझन को सुलझाने में बहुत बाल टुट जाते है. रात को सोने के समय कंघी करने से बालों का झड़ना कम होगा.
सोने से पहले चोटी कर लें
रात को सोते समय करवट बदलने के दौरान आपके बाल उलझे नहीं इसके लिए आप चोटी करके भी सो सकती हैं. चोटी थोड़ी ढीली ही बनानी चाहिए. इसके लिए आप अपना पसंदीदा कोई भी चोटी स्टाइल अपना सकती हैं.
गीले बालों के साथ ना सोएं
रात को गीले बालों के साथ नहीं सोना चाहिए. क्योंकि गीलें बाल सुखे बालों के मुताबिक ज्यादा कमजोर और मुलायम होते है. इसलिए गीले बाल ज्यादा टुटते है.
ये भी पढ़े
सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर
https://www.youtube.com/watch?v=uNDm1JZXzBI