Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुलभूषण जाधव पर सपा नेता नरेश अग्रवाल के बयान से मचा बवाल, संसद सदस्यता खत्म करने की मांग

कुलभूषण जाधव पर सपा नेता नरेश अग्रवाल के बयान से मचा बवाल, संसद सदस्यता खत्म करने की मांग

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव पर हो रहे बवाल को लेकर कहा है कि 'पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वह उस हिसाब से व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.'

Advertisement
कुलभूषण जाधव
  • December 27, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर सपा नेता नरेश अग्रवाल के एक बयान से बवाल मच गया है. नरेश अग्रवाल ने कहा है कि ‘पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वह उस हिसाब से व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.’ दरअसल नरेश अग्रवाल का बयान इस तरफ इशारा कर रहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण के साथ जो कर रहा है वो ठीक कर रहा है. इसके साथ ही नरेश अग्रवाल ने जाधव को लेकर राज्‍य सभा के अध्‍यक्ष को एक पत्र भी लिखा है.

हालांकि ये विवादित बयान देने के कुछ ही घंटो के बाद नरेश अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, वहां मिलिट्री और आइएसआइ का राज चलता है. हमें पाकिस्तान से मानवीयता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. इसीलिए मैं कह रहा हूं कि हमें उसके आतंकियों के साथ कड़ा रवैया अपनाना चाहिए. दूसरी ओर नरेश अग्रवाल के इस बयान से भाजपा नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि या तो वे अपने बयान के लिए माफी मांगे या फिर उनकी संसद सदस्यता खत्म की जानी चाहिए.

बता दें कि नरेश अग्रवाल के ये बयान तब आया है जब कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से मिलाते हुए पाकिस्तान ने उनके साथ बेहद ही अमानवीय व्यवहार किया है और इसको लेकर पूरे भारत में खूब नाजारगी दिखाई पड़ी रही है.

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुए सलूक पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया पर बोला पाकिस्तान, जाधव की पत्नी के जूतों में कुछ संदिग्ध था

कुलभूषण जाधव मामले पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, समय आ गया है कि पाकिस्तान से युद्ध कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएं

Tags

Advertisement