नई दिल्ली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2016 के शुरुआती रुझान आने के बाद कहा है कि वह जनता के फैसले का सम्मान करते हैं. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘हम जनता के फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. मेरी शुभकामनाएं उन सभी पार्टियों के साथ हैं, जिन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है’. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की मतगणना के परिणाम घोषित होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों की मुख्यमंत्रियों ममता बनर्जी और जयललिता को जीत के लिए बधाई दी है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने असम में बीजेपी को रुझानों में मिल रहे बहुमत से खुश होकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को असम की जनता ने नकार दिया है, और उसे इस हार से सबक लेना चाहिए.
बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें इंडिया न्यूज पर