Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से रचाई गुपचुप शादी, फोटो ने खोला राज

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से रचाई गुपचुप शादी, फोटो ने खोला राज

सुरवीन चावला ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर शादी के बारे में बताया. फोटो में वो रेड गाउन पहने दिखाई दे रही हैं. हालांकि उन्होंने अपने पति के नाम का खुलासा नहीं किया. खबरों के मुताबित सुरवीन के पति बिजनेसमैन है. सुरवीन ने 28 जुलाई 2015 में ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्‍कर से इटली में शादी कर ली थी.

Advertisement
Surveen Chawla ties the knot
  • December 27, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: शादी के इस मौसम में हर ओर शहनाई गूंज रही है बॉलीवुड और टीवी जगत भी इससे अछूता नहीं है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी की तो वहीं कॉमेडियन भारती सिंह ने भी शादी रचा ली, अब खबर आ रही है कि हेट स्टोरी 2 में बोल्ड सीन से अपनी पहचान बनाने वाली सुरवीन चावला ने भी गुपचुप शादी कर ली है. सुरवीन ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर शादी के बारे में बताया. फोटो में वो रेड गाउन पहने दिखाई दे रही हैं. हालांकि उन्होंने अपने पति के नाम का खुलासा नहीं किया. कहा जा रहा है कि सुरवीन का पति बिजनेसमैन है.

पिंकविला में छपी एक खबर की मानें तो सुरवीन ने 28 जुलाई 2015 में ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्‍कर से इटली में शादी कर ली है. अक्षय से एक्‍ट्रेस की मुलाकात 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. सुरवीन चाहती थी कि वो अपनी शादी की घोषणा सही समय पर करें.

बता दें सुरवीन ने फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में मेन लीड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुछ समय पहले अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘पार्च्ड’ रिलीज हुई थी, जिसमें सुरवीन के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी. बॉलीवुड में आने से पहले सुरवीन तमिल, तेलगु, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सुरवीन ने एक डांस रिएलिटी शो में क्रिकेटर एस श्रीसंथ के साथ जोड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था. पंजाबी फिल्मों में सुरवीन एक जाना माना नाम है. सुरवीन को पंजाबी फिल्मों के लिए काफी सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. 

सलमान खान के बर्थडे प्लान का हुआ खुलासा, पनवेल फार्म हाउस पर आज होगा जश्न पार्टी में पहुंचेंगे ये खास मेहमान

Salman Khan Birthday: सलमान खान के 52वें जन्मदिन पर शाहरुख खान किया इस खास अंदाज में wish

 

 

Tags

Advertisement