साउथ अफ्रीका में जन्मे श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच निक पोथास का मानना है कि कि भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर काफी करीबी मुकाबले होंगे बशर्ते विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया के बल्लेबाज मेजबान टीम की घातक गेंदबाजी का सामना कर सकें. पोथास ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय टीम के पास हर परिस्थिति के हिसाब से खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
मुंबई: साउथ अफ्रीका में जन्मे श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच निक पोथास का मानना है कि कि भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर काफी करीबी मुकाबले होंगे बशर्ते विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया के बल्लेबाज मेजबान टीम की घातक गेंदबाजी का सामना कर सकें. पोथास ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय टीम के पास हर परिस्थिति के हिसाब से खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें हरा विकेट मिलता है तो उनके पास उसके अनुरूप गेंदबाज हैं.सपाट विकेट पर भी उनके पास बेहतरीन गेंदबाज हैं और स्पिनरों के अनुकूल विकेट पर खेलने के लिए उनके पास शानदार स्पिनर हैं.
निक पोथास ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी में काफी गहराई है. उन्होंने कहा कि तीसरे टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने कई बदलाव किए और इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा. उन्होंने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, धोनी लंबे वक्त से फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और वह इस काम में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. पोथास ने कहा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय स्पिनर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं.
श्रीलंकाई टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से, वनडे में 1-2 से और तीन टी20 मैचों की सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी. पोथास ने कहा कि श्रीलंका ने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया. पोथास ने कहा कि भारत दौरे पर श्रीलंकाई टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी, लेकिन उन्होंने ने कहा कि उनकी टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे बेहतर खिलाड़ी बनकर वापस लौटेंगे.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के मुंबई रिसेप्शन में पहुंचे अनिल कुंबले, क्या मिट गई दूरियां?