टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. रिसेप्शन पार्टी में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरूख खान, रणबीर कपूर, रेखा, प्रियंका चौपड़ा और कैटरीना समेत बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियां मौजुद थी. पार्टी में विराट कोहली ने शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में लेकर जमकर डांस किया. कोहली और जोरावर का डांस वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मुंबई. विराट कोहली अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई के ‘द सेंट रेगिस’ होटल में आयोजित हुआ. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, और प्रियंका चोपड़ा सहित बॉलीवुड कई हस्तियां शामिल हुए. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी विरुष्का के रिसेप्शन में शिरकत की. शिखर धवन भी अपने पूरे परिवार संग मंगलवार को विराट कोहली के रिसेप्शन अटेंड करने के लिए मुंबई के ‘द सेंट रेगिस’ होटल में पहुंचे. रिसेप्शन के शुरुआत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा स्टेज पर जाकर फोटो खिंचवाई और इस मौके पर दोनों की फैमिली, रिश्तेदार और बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं. खाने-पीने के बाद और बड़े मेहमान के जाने के बाद आया डांस करने का मौका. फिर क्या था विराट कोहली ने शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में उठाया और पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया . इस दौरान धवन ने भी उनका साथ निभाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. विराट कोहली ने जोरावर को गोद में लेकर डांस किया.
रिसेप्शन के दौरान कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने सबके साथ मिलकर जमकर डांस किया. नवविवाहित जोड़ी पार्टी में नाचते थिरकते नजर आए. पार्टी में मौजूद कुछ गेस्टों ने इन यादगार लम्हों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
विरूष्का ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए परिधान में नजर आए. अुनष्का ने गोल्डन कलर का लंहग पहना हुआ है साथ में लखनवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है. अनुष्का नें अनकट डायमण्ड की ज्वैलरी पहनी हुई है. ज्वैलरी में जेपनीज मोती की प्रयोग किया गया है. वहीं विराट ने वेलवेट का बंधगला सूट पहना हुआ है. दोनों अपनी ड्रेस में बहूत ही खूबसूरत लग रहे है. नेवी कलर मे विराट हैंडसम लग रहे है, वहीं अनुष्का लंहगे में किसी परी से कम नहीं लग रहीं है. अनुष्का का ये लुक वर्ल्ड बेस्ट लुक लग रहा है.
🎥 | Anushka and Virat with Zaheer Khan, Sagarika Ghatge, Yuvraj Singh and Zoravar at their reception in Mumbai tonight ❤️😍
Can we talk about how cute Virat and Zoravar are together 😍😭 #VirushkaReception pic.twitter.com/NEudXvMXh6— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 26, 2017
🎥 | Anushka and Virat dancing at their reception in Mumbai last night ❤️💃🕺 #VirushkaR pic.twitter.com/03eKo3VI29
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 27, 2017
T 2753 – Wishing Virat & Anushka wedded bliss .. and love ..🌹🌷🌺 pic.twitter.com/54h2prdIL7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 26, 2017
🎥 | Anushka and Virat dancing with @iamsrk at their reception in Mumbai tonight 😍❤️💃🕺 #VirushkaReception pic.twitter.com/EcxRS98810
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 26, 2017
📸 | Priyanka Chopra at Virushka's marriage reception in Mumbai tonight ❤️ #VirushkaReception pic.twitter.com/5ZXOyItTIr
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 26, 2017
ये भी पढ़े
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई रिसेप्शन में शाहरुख खान ने किया अनुष्का शर्मा के हाथ पर किस