Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP ने गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को हटाया, दो धर्मों के डॉक्टरों की शादी में किया था विरोध

BJP ने गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को हटाया, दो धर्मों के डॉक्टरों की शादी में किया था विरोध

गाजियाबाद में हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी में हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया था. इस शादी को लव जिहाद का नाम देकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया था. हालांकि दोनों के परिवार वालों ने कहा आथ कि शादी उनकी रजामंदी से हो रही है.

Advertisement
महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा
  • December 26, 2017 11:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबाद. गाजियाबाद में धर्म के विपरीत हुई हिंदु- मुस्लिम लड़के- लड़की की शादी को लेकर एक हिंदु संगठन और भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं जमकर हंगामा किया था. इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए बीजेपी ने अपने ग़ाज़ियाबाद के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को निलंबित कर दिया है.  और साथ ही बीजेपी ने महानगर महामंत्री मान सिंह गोस्वामी को जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया. दरअसल हाल ही में जिले के थाना कवि नगर इलाके की पॉश कॉलोनी में हिंदु संगठन और भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक शादी के रिसेप्शन में पहुंचकर जाति के विपरीत हुए हिंदू- मुस्लिम लड़का और लड़की के विवाह का विरोध किया था. उस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया था.ट

हंगामे के दौरान पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला था. इंडिया न्यूज के संवाददाता जतिन गोस्वामी जब DSP से बात कर रहे थे तभी अचानक पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया. उस समय लड़के और लड़की के परिजनों ने कहा था कि ‘ये शादी हमारी ही रज़ामंदी से हो रही है, हमें माफ करो बीजेपी वालों. बता दें कि अलीगढ़ के रहने वाले युसुफ और नुपुर अग्रवाल डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे. जहां दोनों में प्यार हुआ और धर्म की चिंता किए बिना दोनों ने अपने परिवारों की सहमति के साथ शादी कर ली. गौरतलब है कि नुपुर अग्रवाल 1980 के गाजियाबाद के जिलाधिकारी रह चुके राजेंद्र अग्रवाल की पौत्री हैं. पेशे से डॉक्टर इस जोड़े ने धर्म के उलट शादी करके अनोखी मिसाल पेश की है.

Video thumbnail for video-1513959212_1.mp4

सोनपत ऑनर किलिंग: बहाने से बहन के घर आता था भाई, बच्चे के सामने किया ये कांड

 

Tags

Advertisement