Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘पीएम मंगोलिया गए, चीन गए लेकिन किसानों के बीच नहीं जाते’

‘पीएम मंगोलिया गए, चीन गए लेकिन किसानों के बीच नहीं जाते’

अमेठी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के जगदीशपुर से किसान पदयात्रा शुरु कर दी है. यहां किसानों से बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम मंगोलिया गए, चीन गए लेकिन किसानों के बीच नहीं जाते. यह आपकी सरकार नहीं है. यह सरकार उद्योगपतियों की है. भाजपा की सरकार ने किसानों और मजदूरों को जबरदस्त […]

Advertisement
  • May 18, 2015 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

अमेठी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के जगदीशपुर से किसान पदयात्रा शुरु कर दी है. यहां किसानों से बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम मंगोलिया गए, चीन गए लेकिन किसानों के बीच नहीं जाते. यह आपकी सरकार नहीं है. यह सरकार उद्योगपतियों की है. भाजपा की सरकार ने किसानों और मजदूरों को जबरदस्त चोट पहुंचाई है. फूड पार्क मोदी सरकार ने छीन लिया है. उन्होंने यह मुझसे नहीं छीना है किसानों से, मजदूरों से और कमजोरों से छीना है.’ राहुल अमेठी के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने तेलंगाना के किसानों से मिलकर उनका हाल जाना था, साथ ही एक मृतक किसान के घर जाकर उनके बेटे को 2 लाख का चेक सौंपा था.

 

Tags

Advertisement