Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • #2017In5Words और #2017In4Words हैश टैग पर ट्विटरबाजों के ये रिएक्शन पढ़कर खिलखिला उठेंगे आप

#2017In5Words और #2017In4Words हैश टैग पर ट्विटरबाजों के ये रिएक्शन पढ़कर खिलखिला उठेंगे आप

साल 2017 खत्म होने वाला है. नए साल 2018 में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लोग अपने-अपने तरीके से 2017 का अनुभव बता रहे हैं. वहीं ट्विटर पर इन दिनों दो हैश टैग ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर इन दिनों #2017In5Words और #2017In4Words हैश टैग ट्रेंड कर रहे हैं और इन पर लोगों के रिएक्शन पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे.

Advertisement
Twitter
  • December 26, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः साल 2017 खत्म होने वाला है. नए साल 2018 में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लोग अपने-अपने तरीके से 2017 का अनुभव बता रहे हैं. वहीं ट्विटर पर इन दिनों दो हैश टैग ट्रेंड कर रहे हैं, पहला #2017In5Words और #2017In4Words. लोग अपने-अपने अंदाज में 5 शब्दों और 4 शब्दों में साल 2017 कैसा रहा, देश और दुनिया में क्या उतार-चढ़ाव रहे, बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग ट्विटर पर मौज लेते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (विरूष्का) की शादी, आधार लिंक कराने से लेकर जीएसटी को इन हैश टैग से जोड़ रहे हैं.

साल 2017 पूरा होने के नजदीक है, ऐसे में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों ने सोचा कि क्यों न 2017 को कुछ अनोखे अंदाज में याद किया जाए. लिहाजा ट्विटर पर इन दिनों जो हैश टैग (#2017In5Words और #2017In4Words) ट्रेंड कर रहे हैं, लोग उनमें देश और दुनिया में इस साल घटी मजेदार बातों पर जमकर मौज ले रहे हैं. सबसे ज्यादा लोग साल 2017 को जिन बातों से जोड़ रहे हैं, वो आपको गुदगुदाने के लिए काफी है. विरूष्का, राम मंदिर, राम मंदिर, आधार कार्ड, जीएसटी, बिटकॉइन, सीएम योगी, पद्मावती, तमाम तरह के मीम, विधानसभा चुनाव और भी बहुत कुछ इसी सरीखे मुद्दों को लोग साल 2017 से जोड़कर देख रहे हैं. नीचे देखिए, ट्विटरबाज किस तरह से इन ट्रेडिंग हैश टैग्स में अपने मनपसंद विचार जोड़ रहे हैं:

https://twitter.com/sagarcasm/status/945162375983874048

 

https://twitter.com/bearded_soldier/status/945615556505243654

 

https://twitter.com/Parix26/status/945623172556005376

 

 

https://twitter.com/TheQriyo/status/945590543605694464

 

 

 

 

 

https://twitter.com/rohithcelluloid/status/945285228834168832

 

https://twitter.com/Asis_Parmar/status/945170971673034752

 

https://twitter.com/UjjwalM0505/status/945546769584160768

 

 

 

 

 

https://twitter.com/iamSRKsSakshi/status/945508890673684480

 

 

https://twitter.com/xmlgprofoxy/status/941442966652178432

 

तो देखा आपने किसी ने ट्विटर पर विराट-अनुष्का को याद किया तो किसी ने कहा कि वह इस साल भी सिंगल रह गया. साल 2017 किसी के लिए खराब रहा तो किसी ने इस साल को अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट साल बताया. साल 2017 में सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम मीम भी लोगों के जेहन में छाए रहे, जिनका जिक्र उन्होेंने इन हैश टैग्स को मजेदार बनाने में किया.

Tags

Advertisement