बॉलीवुड के नए जेम्स बॉन्ड यानी सलमान खान 27 दिसंबर को 52 साल के हो जाएंगे. इसी के साथ सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाई की है. सलमान के बर्थडे पर हम आपको बताते हैं कि सलमान खान ने कई सिंगर और डांसर का बॉलीवुड में करियर बनाया है. जिसमें हिमेश रेशमिया का नाम से ऊपर है. हिमेश का बॉलीवुड डेब्यू भी सलमान खान ने ही किया है. तो वहीं बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान को भी भाईजान ने ही लॉन्च किया है.
मुंबई. टाइगर सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 52 जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे है. सलमान खान के बर्थडे का उनके फैंस इंतजार कर रहै है. वहीं सोशल मीडिया पर सलमान बर्थडे हैश टैग चल रहा है. वहीं मीडिया में खबरें आ रही है. इस बार सलमान खान अपने बर्थडे के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है कि सक्सेस पार्टी करेंगे. सलमान खान बॉलीवुड में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है. सलमान खान ने केवल एक्ट्रेस का करियर बनाया है, बल्कि सलमान बॉलीवुड में कई सिंगर और डांसर की भी करियर बनाया है.
हिमेश रेशमिया
भाईजान ने बॉलीवुड में एक्ट्रेस नहीं बल्कि अच्छे सिंगर को भी लॉन्च किया है. हिमेश रेशमिया आज बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और मुय्जिक डायेकटर है. बॉलीवुड में हिमेश को लॉन्च करने का श्रय भी सलमान खान को जाता है. हिमेश ने बॉलीवुड के फिल्मों में हिट सॉन्ग दिए है.
सूरज पंचोली
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का बॉलीवुड डेब्यू भी सलमान ने किया था. सूरज पंचोली का डेब्यू ही नहीं सलमान ने सूरज के लिए काफी प्रमोशन भी किया था. सलमान ने सूरज पंचोली को पहचान दिलाने के लिए फिल्म हिरो का टाइटल सॉन्ग खुद ही गया था.
मुदस्सर खान
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान को भी बॉलीवुड में पहचान सलमान खान के कारण ही मिली है. सलमान खान ने मुदस्सर को अपनी फिल्म में कोरियोग्राफ करने का मौका दिया था. उसके बाद मुदस्सर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. मुदस्सर खान जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो डांस इंडिया डांस को भी जज कर चुके है. वहीं मुदस्सर खान ने बॉलीवुड के कई स्टार को डांस सिखाया है. बता दें कि मुदस्सर खान गरीब परिवार से आते है. सलमान खान की वजह से ही मुदस्सर खान के पास आज नाम और काम है.
अनिल कपूर
बॉलीवुड में अनिल कपूर कई सालों से काम कर रहै है. लेकिन पिछले कई सालों से अनिल कपूर की फिल्में कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. ऐसे सलमान खान ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए अनिल कपूर के साथ रेस 3 में काम करने को राजी हुए है.
ये भी पढ़े
हिचकी के लिए 2nd क्लास की टीचर से मिली रानी मुखर्जी को प्रेरणा, फोटो में पहचानिए कहां है छोटी रानी?
बर्थडे पर रेस की शूटिंग करेंगे बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान